Hindi

8 एक्टर्स को को-स्टार्स को Kiss करने का अफ़सोस, एक ने तो बोर तक कह डाला

Hindi

कंगना रनौत

कंगना रनौत फिल्म 'रंगून' में शाहिद कपूर के साथ वाले अपने किसिंग सीन को बकवास किसिंग सीन बता चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इमरान हाशमी

इमरान हाशमी की मानें तो फिल्म 'मर्डर' में मल्लिका शेरावत के साथ दिया गया उनका Kiss सीन सबसे खराब Kiss सीन था।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ 'लव अगेन' में Kiss सीन दिया है, जिसे वे बेहद अजीब मानती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

करिश्मा कपूर

फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में करिश्मा कपूर ने आमिर खान के साथ अपना सबसे लंबा Kiss सीन दिया था। हालांकि, उनकी मानें तो उनका इसका अनुभव भयानक था।

Image credits: Instagram
Hindi

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित ने विनोद खन्ना के साथ फिल्म 'दयावान' में Kiss सीन दिया था, जिसका अफ़सोस उन्हें आज तक है।

Image credits: Instagram
Hindi

इमरान खान

फिल्म 'ब्रेक के बाद' में इमरान खान और दीपिका पादुकोण के बीच एक Kiss सीन था। हालांकि, इमरान की मानें तो वे इसे अजीब मानते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रणबीर कपूर

रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर को फिल्म 'जग्गा जासूस' में कैटरीना कैफ को लिप Kiss करना था। हालांकि, वे सिर्फ गाल पर Kiss करने को तैयार हुए थे।

Image credits: Instagram
Hindi

सिद्धार्थ मल्होत्रा

फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर' में आलिया भट्ट के साथ किए गए लिप Kiss को सिद्धार्थ मल्होत्रा अजीब और बकवास अनुभव मानते हैं।

Image credits: Instagram

सनी और बॉबी देओल संग ऐसे हैं रिश्ते, हेमा मालिनी ने किया बड़ा खुलासा

दिलचस्प किस्सा: जब असल लाइफ में ड्रीम गर्ल बन जाते थे आयुष्मान खुराना

Vijayeta Pandit को क्यों बेचना पड़ी पति आदेश श्रीवास्तव कीआखिरी निशानी

Dream Girl 2 के 17 डायलॉग्स, कुछ हंसाते तो कुछ देते हैं जिंदगी की सीख