Bollywood

दिलचस्प किस्सा: जब असल लाइफ में ड्रीम गर्ल बन जाते थे आयुष्मान खुराना

Image credits: Facebook

आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल रिलीज

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म में एक बार फिर आयुष्मान पूजा बनकर दर्शकों को गुदगुदाते नजर आ रहे हैं।

Image credits: Facebook

'ड्रीम गर्ल 2' में लड़की बने आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना ने 'ड्रीम गर्ल' में लड़की की आवाज़ निकाली थी। लेकिन 'ड्रीम गर्ल 2' में वे आवाज़ निकालने के साथ-साथ लड़की बने भी हैं।

Image credits: Facebook

पूजा के रूप में आयुष्मान की ओरिजिनल आवाज़

'ड्रीम गर्ल' की पूजा बनकर आयुष्मान ने जो लड़की की आवाज़ निकाली है, वह डब नहीं की गई, बल्कि यह उनकी ओरिजिनल आवाज़ है।

Image credits: Facebook

आयुष्मान ने एक-एक लाइन के लिए 30-40 रीटेक लिए

आयुष्मान बताते हैं, "जाहिरतौर पर एक-एक लाइन के लिए मुझे 30-40 रीटेक लेने पड़े। यह बहुत मुश्किल काम था, लेकिन आखिर में हम इसे सही से करने में सफल रहे।"

Image credits: Facebook

पुराना है आयुष्मान और लड़की की आवाज़ का रिश्ता

आयुष्मान खुराना लड़की की आवाज़ लंबे समय से निकालते आ रहे हैं। उनके मुताबिक़, जब वे रेडियो जॉकी थे, तब लड़कियों की आवाज़ निकालकर ऑडियंस के साथ प्रैंक किया करते थे।

Image credits: Facebook

जब गर्लफ्रेंड के घर फोन करते थे आयुष्मान

आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वे 15 साल के थे, तब अपनी गर्लफ्रेंड के घर फोन करते थे और अगर इसे रिसीव उसके पापा करते तो वे लड़की की सहेली बनकर बात करने लगते थे।

Image credits: Facebook

'ड्रीम गर्ल 2' को मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स

'ड्रीम गर्ल 2' को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। कई इसे भरपूर कॉमेडी फिल्म बता रहे हैं तो कई लोग इसे बोर फिल्म करार रहे हैं। 

Image credits: Facebook