आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म में एक बार फिर आयुष्मान पूजा बनकर दर्शकों को गुदगुदाते नजर आ रहे हैं।
आयुष्मान खुराना ने 'ड्रीम गर्ल' में लड़की की आवाज़ निकाली थी। लेकिन 'ड्रीम गर्ल 2' में वे आवाज़ निकालने के साथ-साथ लड़की बने भी हैं।
'ड्रीम गर्ल' की पूजा बनकर आयुष्मान ने जो लड़की की आवाज़ निकाली है, वह डब नहीं की गई, बल्कि यह उनकी ओरिजिनल आवाज़ है।
आयुष्मान बताते हैं, "जाहिरतौर पर एक-एक लाइन के लिए मुझे 30-40 रीटेक लेने पड़े। यह बहुत मुश्किल काम था, लेकिन आखिर में हम इसे सही से करने में सफल रहे।"
आयुष्मान खुराना लड़की की आवाज़ लंबे समय से निकालते आ रहे हैं। उनके मुताबिक़, जब वे रेडियो जॉकी थे, तब लड़कियों की आवाज़ निकालकर ऑडियंस के साथ प्रैंक किया करते थे।
आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वे 15 साल के थे, तब अपनी गर्लफ्रेंड के घर फोन करते थे और अगर इसे रिसीव उसके पापा करते तो वे लड़की की सहेली बनकर बात करने लगते थे।
'ड्रीम गर्ल 2' को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। कई इसे भरपूर कॉमेडी फिल्म बता रहे हैं तो कई लोग इसे बोर फिल्म करार रहे हैं।