Vijayeta Pandit को क्यों बेचना पड़ी पति आदेश श्रीवास्तव कीआखिरी निशानी
Hindi

Vijayeta Pandit को क्यों बेचना पड़ी पति आदेश श्रीवास्तव कीआखिरी निशानी

विजयता पंडित की डेब्यू मूवी लव स्टोरी हुई सुपरहिट
Hindi

विजयता पंडित की डेब्यू मूवी लव स्टोरी हुई सुपरहिट

विजयता पंडित 25 अगस्त को 56 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कुमार गौरव के साथ 'लव स्टोरी' मूवी के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके बाद वे सुपरस्टार बन गईं थीं ।

Image credits: social media
विजयता पंडित ने एक्टिंग के साथ की सिंगिंग
Hindi

विजयता पंडित ने एक्टिंग के साथ की सिंगिंग

विजयता पंडित का फिल्मी करियर बहुत ज्यादा सक्सेसफुल नहीं रहा है। एक्टिंग के अलावा वे बेहतरीन सिंगर है। हालांकि उनका कोई गाना बड़ा हिट नहीं हुआ ।

Image credits: social media
पति आदेश श्रीवास्तव की मौत ने दिया बड़ा झटका
Hindi

पति आदेश श्रीवास्तव की मौत ने दिया बड़ा झटका

विजयता पंडित ने बॉलीवुड के मंझे हुए म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव से शादी की थी । साल 2015 में आदेश की कैंसर की वजह से मौत हो गई थी ।

Image credits: social media
Hindi

आदेश श्रीवास्तव के इलाज में लग गया पूरा पैसा

पति आदेश श्रीवास्तव की मौत के बाद विजयता पंडित को पैसों की तंगी से जूझना पड़ा था। आदेश के इलाज के लिए विजयता ने एक करोड़ की कीमत वाली कार बेच दी थी ।

Image credits: social media
Hindi

विजयता पंडित ने बेची गिफ्ट मिली कार

आदेश की मौत के बाद विजयता का घर चलाना मुश्किल हो गया था । इसके बाद उन्होंने वो कार भी बेच दी जो उन्हें आदेश ने बर्थडे पर गिफ्ट की थी । ये उनके लिए पति का दिया अनमोल उपहार था। 

Image credits: social media
Hindi

विजयता पंडित ने मुश्किल हालातों में किया बेटों का बड़ा

विजयता पंडित ने तमाम मुश्किलों से जूझते हुए अपने दोनों बेटों अवितेश श्रीवास्तव, अनिवेश श्रीवास्तव को बड़ा किया ।

Image credits: social media
Hindi

आदेश श्रीवास्तव के गानों से होती है कमाई

विजयता पंडित का घर आदेश श्रीवास्तव की बनाई गई धुनों से मिलने वाली रॉयल्टी से चलता है । वे अब गुमनामी की जिंदगी बसर कर रही हैं। 

Image credits: social media

Dream Girl 2 के 17 डायलॉग्स, कुछ हंसाते तो कुछ देते हैं जिंदगी की सीख

इतनी पढ़ी लिखी है Dream Girl 2 की स्टारकास्ट

आयुष्मान खुराना की Dream Girl 2 में 7 नए चेहरे, क्या आपने किया नोटिस?

क्या इनके आगे BOX OFFICE पर टिक पाएगी आयुष्मान खुराना की Dream Girl 2?