Hindi

सनी और बॉबी देओल संग ऐसे हैं रिश्ते, हेमा मालिनी ने किया बड़ा खुलासा

Hindi

देओल परिवार संग हेमा मालिनी के रिश्ते

हेमा मालिनी धर्मेन्द्र (देओल) की दूसरी पत्नी हैं। हालांकि, देओल परिवार संग उनके रिश्ते हमेशा मीडिया में चर्चा में रहते हैं। कथिततौर पर सौतेले बेटों सनी- बॉबी की उनसे नहीं बनती है।

Image credits: Twitter
Hindi

हेमा मालिनी ने दी सफाई

हेमा मालिनी ने एक हालिया बातचीत में देओल परिवार संग अपने रिश्ते को लेकर सफाई दी है। उनकी मानें तो पूरा देओल परिवार (जिसमें वे भी शामिल हैं) हमेशा से साथ है।

Image credits: Twitter
Hindi

हेमा मालिनी ने खटास की ख़बरों को बताया फनी

हेमा मालिनी ने देओल परिवार संग अपने रिश्तों में खटास की ख़बरों को फनी बताया और कहा कि इस तरह की कहानियां लोगों द्वारा बनाई गई हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

पूरी देओल फैमिली हमेशा से हमारे साथ है : हेमा मालिनी

हेमा मलिनी ने एक इंटरव्यू में कहा, "यह फनी है। लोग ये बातें ऐसे बना रहे हैं, जैसे हम अलग हो गए हैं। हम हमेशा से साथ हैं। पूरा (देओल) परिवार हमारे साथ है।"

Image credits: Twitter
Hindi

सनी देओल के बेटे करण की शादी में क्यों नहीं दिखीं हेमा?

हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा और अहाना सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी और पार्टी से गायब थीं। हालांकि, हेमा मालिनी की मानें तो इसके पीछे की खास वजह थी।

Image credits: Twitter
Hindi

रक्षाबंधन में हेमा मालिनी के यहां आते हैं सनी-बॉबी

हेमा आगे कहती हैं, "हम किसी वजह से शादी-पार्टी में नहीं थे, वो अलग बात है। लेकिन सनी और बॉबी हमेशा रक्षाबंधन पर आते हैं। प्रेस वालों को कुछ मिला तो वे उसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।"

Image credits: Twitter
Hindi

हेमा मालिनी ने की 'ग़दर 2' की तारीफ़

हाल ही में हेमा मालिनी ने सनी देओल की फिल्म 'ग़दर 2' देखी और इसकी तारीफ़ में कहा था कि उन्हें यह फिल्म बेहद पसंद आई। उन्होंने सनी की तारीफ़ में कहा था कि वे इसमें शानदार दिखे हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

हाल ही में सनी-बॉबी के साथ दिखी थीं ईशा-अहाना

ईशा-अहाना हाल ही में 'ग़दर 2' की स्क्रीनिंग पर सनी देओल और बॉबी देओल के साथ पोज देती दिखी थीं। इसके बाद से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि इस बार राखी भी साथ में मनाएंगे।

Image credits: Twitter

दिलचस्प किस्सा: जब असल लाइफ में ड्रीम गर्ल बन जाते थे आयुष्मान खुराना

Vijayeta Pandit को क्यों बेचना पड़ी पति आदेश श्रीवास्तव कीआखिरी निशानी

Dream Girl 2 के 17 डायलॉग्स, कुछ हंसाते तो कुछ देते हैं जिंदगी की सीख

इतनी पढ़ी लिखी है Dream Girl 2 की स्टारकास्ट