Hindi

बॉलीवुड के 8 FLOP स्टार किड्स, इन 3 ने कभी नहीं किया HIT मूवी में काम

Hindi

1. चंकी पांडी की बेटी अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने अपने करियर में गिनती की फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में लाइगर, खाली पीली, पति पत्नी और वो सहित सभी फ्लॉप रही। उनके हिस्से कोई हिट मूवी नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

2. बोनी कपूर का बेटा अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर ने हिट फिल्म इश्कजादे से डेब्यू किया। इसके अलावा कुछ और फिल्में भी हिट रही, लेकिन फ्लॉप फिल्मों की संख्या ज्यादा रही जैसे तेवर, कुत्ते, पानीपत आदि। 

Image credits: instagram
Hindi

3. जितेंद्र का बेटा तुषार कपूर

तुषार कपूर ने जिन हिट फिल्मों में काम किया वो उन्होंने अपने दम पर हिट नहीं कराई। उनकी सोलो फिल्में जैसे गायब, शोर इन सिटी, ये दिल सहित अन्य फ्लॉप साबित हुईं।

Image credits: instagram
Hindi

4. हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल

ईशा देओल की गिनती भी फ्लॉप स्टार किड्स में ही होती है। उन्होंने धूम-नो एंट्री जैसी हिट फिल्म में काम किया लेकिन उनकी युवा, इंसान, काल सहित ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं। 

Image credits: instagram
Hindi

5. तनुजा की बेटी तनीषा मुखर्जी

तनीषा मुखर्जी ने अपने करियर में जितनी भी फिल्मों में काम किया वो सभी फ्लॉप साबित हुई। उनकी नील एंड निक्की, टैगो चार्ली, वन टू थ्री जैसी फिल्में सुपरफ्लॉप रही।

Image credits: instagram
Hindi

6. शत्रुघ्न सिन्हा का बेटा लव सिन्हा

लव सिन्हा ने अपने करियर में सदियां, पल्टन जैसी सुपरफ्लॉप फिल्मों में काम किया। हाल ही में आई उनकी फिल्म गदर 2 हिट रही। 

Image credits: instagram
Hindi

7. डिंपल कपाड़िया की बेटी रिंकी खन्ना

रिंकी खन्ना अब फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने अपने करियर में प्यार में कभी-कभी, ये है जलवा, जिस देश में गंगा रहता है, जैसी कुछ फिल्मों में काम किया। उनकी सभी फिल्में फ्लॉप ही रही।

Image credits: instagram
Hindi

8. शर्मिला टेगौर की बेटी सोहा अली खान

सोहा अली खान के हिस्से कुछ हिट रही, लेकिन ये सफलता उन्हें खुद की वजह से नहीं मिली। सोहा ने अपने करियर में दिल मांगे मोर, घायल वन्स अगेन, वार छोड़ ना यार जैसी फ्लॉप फिल्में की। 

Image credits: instagram

8 एक्टर्स को को-स्टार्स को Kiss करने का अफ़सोस, एक ने तो बोर तक कह डाला

सनी और बॉबी देओल संग ऐसे हैं रिश्ते, हेमा मालिनी ने किया बड़ा खुलासा

दिलचस्प किस्सा: जब असल लाइफ में ड्रीम गर्ल बन जाते थे आयुष्मान खुराना

Vijayeta Pandit को क्यों बेचना पड़ी पति आदेश श्रीवास्तव कीआखिरी निशानी