'ड्रीम गर्ल 2' में है 'ग़दर 2' के 3 कनेक्शन, क्या आप कर पाए नोटिस?
Bollywood Aug 26 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
'ड्रीम गर्ल 2' में 3 बार 'ग़दर 2' का रिफ्रेंस
हाल ही में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना स्टारर 'ड्रीम गर्ल 2' में सनी देओल की 'ग़दर' फ्रेंचाइजी का कनेक्शन देखने को मिला है। वह भी एक, दो बार नहीं, बल्कि तीन बार।
Image credits: Instagram
Hindi
'ड्रीम गर्ल 2' में तारा सिंह-सकीना जैसी प्रेम कहानी
'ड्रीम गर्ल 2' में तारा सिंह और सकीना जैसी प्रेम कहानी है। दरअसल, फिल्म में स्माइली (मनजोत सिंह) जिस लड़की से प्यार करता है, वह मुस्लिम है और दिलचस्प बात है कि उसका नाम भी सकीना है।
Image credits: Instagram
Hindi
'ड्रीम गर्ल 2' के डायलॉग में 'ग़दर' कनेक्शन
एक सीन में परेश रावल कहते हैं- झूठ कहा हमसे कि सनी की फिल्म देखने जा रहे हैं, 20 मिनट तक देखता रहा...सनी देओल की जगह सनी लियोनी ग़दर मचा रही थी, और हैंड पंप कोई और ही उखाड़ रहा था।
Image credits: Instagram
Hindi
'ड्रीम गर्ल 2' में 'ग़दर' के गाने का कनेक्शन
'ड्रीम गर्ल 2' के एक सीन में इसके गाने 'मैं निकला गड्डी लेके' का रिफ्रेंस भी देखने को मिलता है। आप फिल्म देखने के बाद महसूस कर सकते हैं कि इसमें कैसे 'ग़दर' को प्रमोट किया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
'OMG 2' में भी था 'ग़दर 2' का रिफ्रेंस
अक्षय कुमार स्टारर 'OMG 2' में भी 'ग़दर 2' का रिफ्रेंस देखने को मिला था। फिल्म के एक सीन में शिव गण बने अक्षय कुमार इसका गाना 'उड़ जा काले कांवां' गाते दिखाई दिए थे।
Image credits: Instagram
Hindi
'ड्रीम गर्ल 2' को मिला बेहतर रिस्पॉन्स
'ग़दर 2', 'OMG 2' के बाद 'ड्रीम गर्ल 2' को भी बॉक्स ऑफिस पर बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। राज शांडिल्य के निर्देशन वाली इस फिल्म ने 10.69 करोड़ रुपए से ओपनिंग की है।