Hindi

फिर ग़दर मचाने को तैयार सनी देओल, जानिए कहां तक पहुंची उनकी 'Gadar 3'

Hindi

सनी देओल की 'ग़दर 3' पर बड़ी अपडेट

सनी देओल की फिल्म 'ग़दर 3' को लेकर इसके डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बड़ी अपडेट शेयर की है, जो जाहिरतौर पर सनी के चाहने वालों का एक्साइटमेंट बढ़ा सकती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिल शर्मा ने 'ग़दर 3' को लेकर क्या कहा?

शर्मा ने एक बातचीत में कहा, "ग़दर 3 की अभी तैयारियां चल रही हैं। कहानी चल रही है।" इस दौरान अनिल शर्मा ने साफ़ किया कि वे फिलहाल अपनी फिल्म 'वनवास' पर फोकस कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कब तक शुरू होगा 'ग़दर 3' का प्रोडक्शन?

रिपोर्ट में बताया गया है कि अनिल शर्मा का फोकस फिलहाल 'वनवास' पर है, जो इसी साल के अंत तक रिलीज हो सकती है। इसके बाद वे 'ग़दर 3' के प्रोडक्शन पर जुट जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिल शर्मा की ब्लॉकबस्टर फ्रेचाइजी है 'ग़दर'

'ग़दर' अनिल शर्मा की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी है। पहला पार्ट 2001 में रिलीज हुआ था, जिसने 76.88 करोड़ कमाए थे। दूसरा पार्ट 'ग़दर 2' 2023 में आया, जिसकी कमाई 525.45 करोड़ रुपए रही।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन हैं अनिल शर्मा की 'वनवास' के लीड एक्टर्स?

अनिल शर्मा की 'वनवास' में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की मुख्य भूमिका होगी। उत्कर्ष अनिल शर्मा के बेटे हैं। डायरेक्टर के मुताबिक़, यह फिल्म 'अपने' की तरह पारिवारिक फिल्म होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगी अनिल शर्मा की 'वनवास' की कहानी?

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक़ अनिल शर्मा ने बताया है कि 'वनवास' की कहानी बनारस में सेट है और इसमें कुंभ मेले का बैकड्रॉप है। यह इमोशनल ट्रामा और जिंदगी के सफ़र के बारे में है।

Image credits: Social Media

Stree 2 चूकी, अब अगले 364 दिन भी नहीं टूट सकता Gadar 2 का यह रिकॉर्ड

STREE 2 ने बंपर कमाई की, सबसे बड़ी ओपनर भी बनी पर 3 मूवी से रह गई पीछे

150 रूम का पैलेस, 1200Cr की संपत्ति, ऐसे हैं सैफ अली खान के नवाबी ठाठ

2024 की सबसे बड़ी ओपनर बनी Stree 2, कल्कि-फाइटर को पछाड़ पहुंची TOP पर