ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'ग़दर 2' जैसी फ़िल्में दे चुके सनी देओल की एक ऐसी महा-डिजास्टर फिल्म भी आई, जिसे कंप्लीट होने के बावजूद रिलीज के लिए 7 साल लंबा इंतज़ार करना पड़ा था।
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका टाइटल है 'मोहल्ला अस्सी', जिसका बैकड्रॉप काशी का अस्सी घाट है। यह डॉ. काशीनाथ सिंह के उपन्यास 'काशी का अस्सी' पर आधारित है।
'मोहल्ला अस्सी' की शूटिंग 2011 में शुरू हुई और 2012 में इसे रिलीज किया जाना था। लेकिन इसमें गाली-गलौज वाली भाषा के चलते सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन ने इस पर बैन लगा दिया था।
मेकर्स ने इस फिल्म को 30 जून 2015 को रिलीज करने की प्लानिंग की थी। लेकिन दिल्ली के एक कोर्ट ने यह कहकर इस पर रोक लगा दी कि यह धार्मिक भावनाएं आहत करती है।
8 अप्रैल 2016 को एक बार फिर CBFC ने 'मोहल्ला अस्सी' को बैन कर दिया। हालांकि, दिसंबर 2017 में दिल्ली हाई कोर्ट ने जरूरी कट और एडल्ट सर्टिफिकेट के साथ इसे रिलीज करने की इजाज़त दे दी।
फाइनली 16 नवम्बर 2018 को 'मोहल्ला अस्सी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले दिन महज 25 लाख रुपए पर अटक गई थी। फिल्म ने लाइफटाइम सिर्फ 1.64 करोड़ रुपए कमाए थे।
चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी 'मोहल्ला अस्सी' का बजट लगभग 20 करोड़ रुपए बताया जाता है। फिल्म में साक्षी तंवर ने सनी देओल की पत्नी का रोल किया था।