पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी 43 साल की हो गई हैं। सार्निया, कनाडा में सनी का जन्म 1981 में हुआ था। वे अपनी बोल्डनेस और ग्लैमरस अदाओं के लिए फेमस हैं।
पोर्न इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद सनी लियोनी विवादित शो बिग बॉस 5 में शामिल हुई। वे शो शुरू होने के 49 दिन बाद इसमें एंटर हुई। 91वें दिन वे घर से बेघर हुईं।
बिग बॉस के घर में रहते हुए ही सनी लियोनी को बॉलीवुड फिल्म में काम करने का ऑफर मिल गया था। उन्हें महेश भट्ट ने फिल्म जिस्म 2 का ऑफर दिया। हालांकि, फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई।
सनी लियोनी ने डेब्यू के 3 साल के अंदर करीब 13 फिल्मों में काम किया। वे जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2, हेट स्टोरी 2 जैसी फिल्मों में दिखीं। लेकिन, इनमें से कोई भी फिल्म कमाल नहीं कर पाई।
सनी लियोनी ने अपनी अभी तक के फिल्मी करियर में तकरीबन 35 फिल्मों में काम किया। इनमें से कुछ फिल्मों में उनका कैमियो भी रहा। सनी अपने बॉलीवुड करियर में 1 भी हिट नहीं दे पाई।
सनी लियोनी ने बॉलीवुड के साथ कुछ साउथ फिल्मों में भी काम किया, लेकिन इन फिल्मों का जलवा भी बॉक्स ऑफिस पर देखने नहीं मिला।
चाहे सनी लियोनी ने अपनी करियर में एक भी हिट ना दी हो, लेकिन उनकी झोली में अभी भी 8 फिल्में है। इनमें कोका कोला, हेलन सहित साउथ की कुछ फिल्में हैं।
सनी लियोनी ने एक पहेली लीला, कुछ कुछ लोचा है, लव यू आलिया, बेईमान लव, डोंगरी का राजा, नूर, भूमि, अर्जुन पटियाला, तेरा इंतजार सहित 35 फिल्मों में काम किया है।