ZHZB इस दिन हो रही OTT पर रिलीज़,Vicky, Sara Ali के फैंस हुए एक्साइटेड
Bollywood May 12 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
Zara Hatke Zara Bachke हुई हिट
Vicky Kaushal और Sara Ali Khan स्टारर ज़रा हटके ज़रा बचके एक हिट मूवी थी। जिसने थिएटर में धूम मचा दी थी।
Image credits: instagram
Hindi
Zara Hatke Zara Bachke कीओटीटी रिलीज़
Zara Hatke Zara Bachke की रिलीज़ के तकरीबन एक साल बाद ये मूवी ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है।
Image credits: instagram
Hindi
ज़रा हटके ज़रा बचके 2 जून, 2023 को थिएटर में रिलीज़ हुई थी।
Image credits: instagram
Hindi
कम बजट की मूवी ने की बंपर कमाई
जरा हटके जरा बचके की मेकिंग में 35 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इस फिल्म ने भारत में 88.35 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।
Image credits: instagram
Hindi
100 करोड़ रुपए से ज्यदा कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक जरा हटके जरा बचके ने वर्ल्ड वाइड 116 करोड़ रुपये की कमाई की है।
Image credits: instagram
Hindi
ज़रा हटके ज़रा बचके फिल्म थिएटर तकरीबन दो महीने तक टिकी रही थी।
Image credits: instagram
Hindi
ZHZB की मेकिंग
ज़रा हटके ज़रा बचके को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया था। इस मूवी जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था।
Image credits: instagram
Hindi
जरा हटके जरा बचके की स्टार कास्ट
जरा हटके जरा बचके में विक्की कौशल, सारा अली खान,इनामुलहक, सुष्मिता मुखर्जी, नीरज सूद, राकेश बेदी, आकाश खुराना, कनुप्रिया पंडित और शारिब हाशमी अहम किरदार में है।
Image credits: instagram
Hindi
JioCinema ने किया तारीख का ऐलान
JioCinema ने ऐलान किया है कि ये फिल्म 17 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग होगी।