पाक,ISI के नाम ने कर दिया था कबाड़ा! Aamir Khan ने छोड़ दी थी उम्मीद
Bollywood May 11 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
सरफरोश की रिलीज़ को 25 साल पूरे
आमिर खान स्टारर सरफरोश की रिलीज़ को 30 अप्रैल, 2024 को 25 साल पूरे हो गए हैं।
Image credits: Our own
Hindi
सरफरोश की जुटी टीम
10 मई, 2024 को सरफरोश की पूरी टीम मूवी की 25 वीं सालगिरह को मनाने के लिए एक साथ जुटे ।
Image credits: social media
Hindi
आमिर खान का खुलासा
सरफरोश की 25 वीं सालगिरह के इवेंट के दौरान, आमिर खान ने खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म में पाकिस्तान और आईएसआई का नाम लिया गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
आमिर खान को नहीं था पूरा यकीन
सरफरोश में पाक और आईएसआई का नाम होने की वजह से आमिर खान को शक था कि सेंसर बोर्ड सरफरोश फिल्म को मंजूरी देगा।
Image credits: social media
Hindi
भारत- पाकिस्तान के बीच कारगिल की लड़ाई
जॉन मैथ्यू मैथन के डायरेक्शन में बनी फिल्म सरफरोश 30 अप्रैल, 1999 को कारगिल विवाद के बीच थिएटर में रिलीज़ हुई थी। उस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था।
Image credits: social media
Hindi
फिल्म मेकर केवल पड़ोसी या मित्र देश ही कह सकते थे
आमिर खान ने बताया कि सरफरोश की रिलीज के पहले तक फिल्मों में किसी देश का नाम या उसकी एजेंसी का नाम नहीं लिया जा सकता था।
Image credits: social media
Hindi
सरफरोश के मेकर ने कर रखी थी तैयारी
हालांकि फिल्म मेकर पास दलील थी कि अगर लालकृष्ण आडवाणी जी जैसे राजनेता संसद में दोनों नाम ले सकते हैं तो फिल्मों में इसका इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सेंसर बोर्ड ने नहीं किया कोई ऑब्जेक्शन
सरफरोश के लिए सेंसर बोर्ड ने कोई ऑब्जेक्शन नहीं किया था। ये फिल्म बिना किसी कट के पास कर दी गई थी।