आमिर खान स्टारर सरफरोश की रिलीज़ को 30 अप्रैल, 2024 को 25 साल पूरे हो गए हैं।
10 मई, 2024 को सरफरोश की पूरी टीम मूवी की 25 वीं सालगिरह को मनाने के लिए एक साथ जुटे ।
सरफरोश की 25 वीं सालगिरह के इवेंट के दौरान, आमिर खान ने खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म में पाकिस्तान और आईएसआई का नाम लिया गया था।
सरफरोश में पाक और आईएसआई का नाम होने की वजह से आमिर खान को शक था कि सेंसर बोर्ड सरफरोश फिल्म को मंजूरी देगा।
जॉन मैथ्यू मैथन के डायरेक्शन में बनी फिल्म सरफरोश 30 अप्रैल, 1999 को कारगिल विवाद के बीच थिएटर में रिलीज़ हुई थी। उस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था।
आमिर खान ने बताया कि सरफरोश की रिलीज के पहले तक फिल्मों में किसी देश का नाम या उसकी एजेंसी का नाम नहीं लिया जा सकता था।
हालांकि फिल्म मेकर पास दलील थी कि अगर लालकृष्ण आडवाणी जी जैसे राजनेता संसद में दोनों नाम ले सकते हैं तो फिल्मों में इसका इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते हैं।
सरफरोश के लिए सेंसर बोर्ड ने कोई ऑब्जेक्शन नहीं किया था। ये फिल्म बिना किसी कट के पास कर दी गई थी।