Hindi

पाक,ISI के नाम ने कर दिया था कबाड़ा! Aamir Khan ने छोड़ दी थी उम्मीद

Hindi

सरफरोश की रिलीज़ को 25 साल पूरे

आमिर खान स्टारर सरफरोश की रिलीज़ को 30 अप्रैल, 2024 को 25 साल पूरे हो गए हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सरफरोश की जुटी टीम

10 मई, 2024 को सरफरोश की पूरी टीम मूवी की 25 वीं सालगिरह को मनाने के लिए एक साथ जुटे ।

Image credits: social media
Hindi

आमिर खान का खुलासा

सरफरोश की 25 वीं सालगिरह के इवेंट के दौरान, आमिर खान ने खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म में पाकिस्तान और आईएसआई का नाम लिया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान को नहीं था पूरा यकीन

सरफरोश में पाक और आईएसआई का नाम होने की वजह से आमिर खान को शक था कि सेंसर बोर्ड सरफरोश फिल्म को मंजूरी देगा।

Image credits: social media
Hindi

भारत- पाकिस्तान के बीच कारगिल की लड़ाई

जॉन मैथ्यू मैथन के डायरेक्शन में बनी फिल्म सरफरोश 30 अप्रैल, 1999 को कारगिल विवाद के बीच थिएटर में रिलीज़ हुई थी। उस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था।

Image credits: social media
Hindi

फिल्म मेकर केवल पड़ोसी या मित्र देश ही कह सकते थे

आमिर खान ने बताया कि सरफरोश की रिलीज के पहले तक फिल्मों में किसी देश का नाम या उसकी एजेंसी का नाम नहीं लिया जा सकता था।

Image credits: social media
Hindi

सरफरोश के मेकर ने कर रखी थी तैयारी

हालांकि फिल्म मेकर पास दलील थी कि अगर लालकृष्ण आडवाणी जी जैसे राजनेता संसद में दोनों नाम ले सकते हैं तो फिल्मों में इसका इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सेंसर बोर्ड ने नहीं किया कोई ऑब्जेक्शन

सरफरोश के लिए सेंसर बोर्ड ने कोई ऑब्जेक्शन नहीं किया था। ये फिल्म बिना किसी कट के पास कर दी गई थी।

Image credits: social media

RARKPK की गोलू का Drastic Change, बिना Gym गए घटाया इतना वज़न

जूते पड़ेंगे मुझे, डर गए थे Naseeruddin Shah,अब करेंगे सीक्वल में काम!

अब कहां हैं 'बॉर्डर' के 13 एक्टर? एक की हुई मौत, एक 21 साल से गुमनाम

67 केJackie Shroff ने फिटनेस में दी बेटे Tiger को टक्कर, दिखाएं Biceps