सौतेली मां से है इन बॉलीवुड STARS की धांसू बॉन्डिंग, 1 तो जबरदस्त फैन
Bollywood May 12 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
सलमान खान-हेलन
सलमान खान अपनी सौतेली मां हेलन से खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं। इतना ही नहीं सलमान, हेलन का खास ध्यान रखते हैं। दोनों के बीच बहुत प्यार है।
Image credits: instagram
Hindi
सारा अली खान-करीना कपूर
सारा अली खान की अपनी सौतेली मां करीना कपूर के साथ जमकर पटरी बैठती है। आपको बता दें कि सारा, करीना की बचपन से फैन रही है और वो चाहती थी कि किसी भी तरह करीना उनकी लाइफ में आ जाए।
Image credits: instagram
Hindi
हेमा मालिनी-सनी देओल
सनी देओल की अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी से अच्छी बॉन्डिंग है। आपको बता दें कि जब हेमा का एक्सीडेंट हुआ था तो सनी ही सबसे पहले उनके पास पहुंचे थे।
Image credits: instagram
Hindi
शाहिद कपूर-सुप्रिया पाठक
शाहिद कपूर के भी अपनी सौतेली मां सुप्रिया पाठक के साथ अच्छे रिलेशन हैं। कई मौके पर दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली है।
Image credits: instagram
Hindi
सोनी राजदान-पूजा भट्ट
पूजा भट्ट भी अपनी सौतेली मां सोनी राजदान के काफी करीब है। हालांकि, जब उनके पिता महेश भट्ट ने सोनी से शादी की थी वो काफी नाराज थी, लेकिन बाद में मां-बेटी के बीच शानदार रिश्ता बना।
Image credits: instagram
Hindi
फरहान अख्तर- शबाना आजमी
फरहान अख्तर अपनी सौतेली मां शबाना आजमी का बहुत ध्यान रखते हैं। शबाना भी अपने सौतेले बेटे के काफी करीब है। दोनों को कई मौके पर शानदार बॉन्डिंग शेयर करते देखा गया है।
Image credits: instagram
Hindi
दीया मिर्जा की सौतेली बेटी
दीया मिर्जा अपनी सौतेली बेटी समायरा का खूब ख्याल रखती है। दीया बेटी के साथ खूब वेकेशन एन्जॉय करती हैं।