Hindi

सनी लियोनी का शॉकिंग खुलासा- मुंबई बारिश की भेंट चढ़ीं 3 इम्पोर्टेड कार

Hindi

सनी लियोनी का चौंकाने वाला खुलासा

सनी लियोनी ने एक बातचीत के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनकी मानें तो मुंबई की बारिश में उन्होंने अपनी तीन कीमती और लग्जरी कारें खो दी हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

सनी लियोनी का भयानक अनुभव

सनी लियोनी कहती हैं, "मैंने 3 कारें बारिश में खो दीं। दो तो एक ही दिन में। यह बहुत ही भयानक था।" सनी ने खुलासा नहीं किया, लेकिन अनुमान लगाया जा सकता है कि ये कारें रुपए की होंगी।

Image credits: Facebook
Hindi

कारें खोने के बाद रो पड़ी थीं सनी लियोनी

सनी कहती हैं, "मैं रो पड़ी थीं, क्योंकि जब आप भारत में इम्पोर्टेड कार खरीदते हैं तो आपको अच्छा-खासा टैक्स भरना पड़ता है। इनमें एक आठ सीट वाला मर्सिडीज ट्रक था।"

Image credits: Facebook
Hindi

सनी लियोनी खुश नहीं थीं

बकौल सनी लियोनी, “मैं खुश नहीं थी, लेकिन ठीक है। ये चीजें होती रहती हैं। हम भौतिकवादी चीजें खरीद सकते हैं। और किसी को चोट नहीं पहुंची थी।”

Image credits: Facebook
Hindi

अब इंडिया मेड ट्रक चलाती हैं सनी लियोनी

सनी कहती हैं, "मैं अब भारत में बना ट्रक चलाती हूं, जो कि अद्भुत हैं और खासतौर पर मानसून के लिए बनाया गया है। मैंने गलत कार खरीदी थी। अब मुझे भारत में बनी कारें बेहद पसंद हैं।"

Image credits: Facebook
Hindi

पिछली बार 'केनेडी' में दिखी थीं सनी लियोनी

सनी लियोनी को पिछली बार फिल्म 'केनेडी' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'रंगीला' (मलयालम), वीरमादेवी (तमिल) और 'हेलन' (हिंदी) जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

Image credits: Facebook

कौन हैं सनी देओल की ऑनस्क्रीन बहू जिनकी बोल्ड तस्वीरों पर मचा बवाल

हंसिका मोटवानी के पति से सास ने हर मिनट की देरी के लिए मांगे थे 5 लाख

BOX OFFICE पर क्या सनी देओल-अक्षय कुमार दोहराएंगे इतिहास, जानें Twist

Dream Girl 2 : आयुष्मान खुराना अब रियल पूजा बनकर करेंगे कॉलिंग