सनी लियोनी का शॉकिंग खुलासा- मुंबई बारिश की भेंट चढ़ीं 3 इम्पोर्टेड कार
Bollywood Aug 09 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
सनी लियोनी का चौंकाने वाला खुलासा
सनी लियोनी ने एक बातचीत के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनकी मानें तो मुंबई की बारिश में उन्होंने अपनी तीन कीमती और लग्जरी कारें खो दी हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
सनी लियोनी का भयानक अनुभव
सनी लियोनी कहती हैं, "मैंने 3 कारें बारिश में खो दीं। दो तो एक ही दिन में। यह बहुत ही भयानक था।" सनी ने खुलासा नहीं किया, लेकिन अनुमान लगाया जा सकता है कि ये कारें रुपए की होंगी।
Image credits: Facebook
Hindi
कारें खोने के बाद रो पड़ी थीं सनी लियोनी
सनी कहती हैं, "मैं रो पड़ी थीं, क्योंकि जब आप भारत में इम्पोर्टेड कार खरीदते हैं तो आपको अच्छा-खासा टैक्स भरना पड़ता है। इनमें एक आठ सीट वाला मर्सिडीज ट्रक था।"
Image credits: Facebook
Hindi
सनी लियोनी खुश नहीं थीं
बकौल सनी लियोनी, “मैं खुश नहीं थी, लेकिन ठीक है। ये चीजें होती रहती हैं। हम भौतिकवादी चीजें खरीद सकते हैं। और किसी को चोट नहीं पहुंची थी।”
Image credits: Facebook
Hindi
अब इंडिया मेड ट्रक चलाती हैं सनी लियोनी
सनी कहती हैं, "मैं अब भारत में बना ट्रक चलाती हूं, जो कि अद्भुत हैं और खासतौर पर मानसून के लिए बनाया गया है। मैंने गलत कार खरीदी थी। अब मुझे भारत में बनी कारें बेहद पसंद हैं।"
Image credits: Facebook
Hindi
पिछली बार 'केनेडी' में दिखी थीं सनी लियोनी
सनी लियोनी को पिछली बार फिल्म 'केनेडी' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'रंगीला' (मलयालम), वीरमादेवी (तमिल) और 'हेलन' (हिंदी) जैसी फ़िल्में शामिल हैं।