Hindi

हंसिका मोटवानी के पति से सास ने हर मिनट की देरी के लिए मांगे थे 5 लाख

Hindi

हंसिका मोटवानी मना रही बर्थडे

शाका लाका बूम बूम की चाइल्ड आर्टिस्ट हंसिका मोटवानी 32 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 9 अगस्त 1991 को मुंबई में हुआ था।

Image credits: hansika motwani instagram
Hindi

हंसिका मोटवानी ने अल्लू अर्जुन के अपोजिट किया डेब्यू

हंसिका मोटवानी ने पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन वाली तेलुगु फ़िल्म देसमुद्रू से करियर की शुरुआत की थी । इसमें उनके अपोजिट अल्लू अर्जुन थे।

Image credits: hansika motwani instagram
Hindi

हंसिका मोटवानी को 16 साल में मिला लीड एक्ट्रेस का रोल

हंसिका मोटवानी साल 2023 में रिलीज़ हुई मूवी ‘कोई मिल गया’ में नज़र आई थी, इसके तकरीबन 4 साल बाद वे आप का सुरुर में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई दी थी।

Image credits: hansika motwani instagram
Hindi

हंसिका मोटवानी पर लगे हार्मोनल इंजेक्शन लेने का आरोप

16 साल की हंसिका मोटवानी का फिगर देखकर ये आरोप लगे थे कि उन्होंने हार्मोनल इंजेक्शन का इस्तेमाल करके खुद को जल्दी जवान किया  है।

Image credits: hansika motwani instagram
Hindi

हंसिका मोटवानी को पसंद आया बेस्ट फ्रेंड का पति

हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर 2022 को सोहेल कथूरिया से शादी की थी । सोहेल उनकी बेस्ट फ्रेंड रिंकी बजाज के एक्स हसबैंड हैं।

Image credits: hansika motwani instagram
Hindi

हंसिका मोटवानी की फैमिली ने बताई अपनी क्वालिटी

हंसिका की शादी को लेकर उनकी मां मोना मोटवानी ने एक बड़ी शर्त रख दी थी । मोना ने कथूरिया फैमिली की लेटलतीफी के लिए कड़ी आपत्ति जताई थी ।

Image credits: hansika motwani instagram
Hindi

हंसिका मोटवानी की मां की दो टूक

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मोना मोटवानी ने सोहेल कथूरिया की फैमिली से कहा था आप लोग देर से पहुंचने के लिए बदनाम है, हम लोग समय के पाबंद हैं।

Image credits: hansika motwani instagram
Hindi

हंसिका मोटवानी की मां ने रखी अजीब शर्त

हंसिका मोटवानी की मां मोना ने ये भी शर्त रखी थी कि शादी का मुहूर्त 4:30 बजे से शाम 6 बजे के बीच है। यदि आप लेट होते हैं तो हर मिनट के आपको पांच लाख रुपए देने होंगे।

Image credits: hansika motwani instagram

BOX OFFICE पर क्या सनी देओल-अक्षय कुमार दोहराएंगे इतिहास, जानें Twist

Dream Girl 2 : आयुष्मान खुराना अब रियल पूजा बनकर करेंगे कॉलिंग

शादियों में नाचने वाले SRK पर भड़के सनी देओल! पुराना बयान हुआ वायरल

35000 के हाईटेक कप में कॉफी पीते हैं शाहरुख खान, होश उड़ा देंगे फीचर्स