शाहरुख खान इन दिनों फिल्म जवान के साथ अपने स्पेशल कॉफी मग को लेकर चर्चा में है। उनका ये कॉफी मग बेहद खास है।
आपको बता दें कि शाहरुख खान के इस कॉफी मग की कीमत 35862 रुपए हैं। इस मग का नाम एमर ट्रैवल मग 2+ है।
शाहरुख खान के कॉफी मग में कई सारे एडवांस फीचर्स है। इसमें हीटर और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स है।
शाहरुख खान के इस मग को एक घंटा चार्ज करने के बाद इसका टेम्प्रेचर 3 घंटे तक बना रहता है। मग चार्जिंग कोस्टर के साथ भी आता है।
शाहरुख खान का जो कॉफी मग है उस पर प्लस या माइनस साइन को छूकर अपना पसंदीदा टेम्प्रेचर सेट कर सकते हैं।
शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। साउथ डायरेक्टर एटली की इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा है।
शाहरुख खान की फिल्म जवान को रिलीज होने में ए महीना बाकी है। उन्होंने सोमवार को फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए एक नया टीजर जारी किया था।
शाहरुख खान-नयनतारा की फिल्म जवान को 220 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। फिल्म को गौरी खान के रेड चिली एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूसर किया है।
SRK की जगह इस बड़े एक्टर की हुई डॉन 3 में एंट्री, जानिए कब आएगा टीजर
Shocking Advance Booking:साउथ की इस मूवी के तूफान में उड़ी गदर 2-OMG 2
सनी देओल की रिजेक्ट फिल्में जिसने की वो हुआ Flop, SRK-बिग बी लिस्ट में
घर से कोसों दूर ली 8 सेलेब्स ने अंतिम सांस, 5 की मौत की वजह सिर्फ एक