सनी देओल का पुराना बयान मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें में वे शाहरुख़ खान के शादियों में नाचने को लेकर ताना मार रहे हैं। हालांकि, बयान में उन्होंने कहीं उनका नाम नहीं लिया है।
सनी देओल ने अपने बयान में कहा, "जब आप शादियों में डांस करते हो तो अपनी डिग्निटी खो देते हो। यह अलग बात है कि यह आजकल फैशन में आ गया है।"
बकौल सनी देओल, "मुझे लगता है कि यह ऐसा काम है, जिसमें आत्मसम्मान खो जाता है। हम एक्टर्स हैं, तमाशा करने वाले लोग नहीं हैं। शादियों में सिर्फ मुजरा वाली नाचती हैं, एक्टर्स नहीं।"
सनी देओल कहते हैं, "मुझे लगता है कि एक्टर्स को अपनी डिग्निटी मेन्टेन रखनी चाहिए। दोस्त की शादी में नाचना ठीक है, लेकिन नाचने के लिए पैसे लेना चीप है।"
सनी ने अपने बयान में आगे कहा था, आगे आप मुझसे कहेंगे कि बाजार से पैसा उधार लेने से अच्छा प्रॉस्टिट्यूशन है तो मैं इस तरह के लॉजिक से सहमत नहीं हूं।"
शाहरुख खान ने सनी के कमेंट पर जवाब देते हुए कहा था, "इससे (डांस) पैसा जुड़ा है, क्योंकि मैं अपनी फिल्मों से कमाता हूं। शादी ख़ुशी के लम्हे होते हैं और मुझे इसमें शामिल होना पसंद है।"
शाहरुख़ खान ने अपने बयान में यह भी कहा था कि उनका खर्च सिर्फ दुनिया के अमीर लोग ही उठा सकते हैं। बता दें कि सनी और शाहरुख़ ने 'डर' (1993) के बाद कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया।
सनी देओल फिल्म 'ग़दर 2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म में अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की भी अहम भूमिका है।