शादियों में नाचने वाले SRK पर भड़के सनी देओल! पुराना बयान हुआ वायरल
Hindi

शादियों में नाचने वाले SRK पर भड़के सनी देओल! पुराना बयान हुआ वायरल

सनी देओल का पुराना बयान वायरल
Hindi

सनी देओल का पुराना बयान वायरल

सनी देओल का पुराना बयान मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें में वे शाहरुख़ खान के शादियों में नाचने को लेकर ताना मार रहे हैं। हालांकि, बयान में उन्होंने कहीं उनका नाम नहीं लिया है।

Image credits: Facebook
शादियों में डांस करने से खो जाती है डिग्निटी: सनी
Hindi

शादियों में डांस करने से खो जाती है डिग्निटी: सनी

सनी देओल ने अपने बयान में कहा, "जब आप शादियों में डांस करते हो तो अपनी डिग्निटी खो देते हो। यह अलग बात है कि यह आजकल फैशन में आ गया है।"

Image credits: Facebook
'हम तमाशा करने वाले लोग नहीं हैं'
Hindi

'हम तमाशा करने वाले लोग नहीं हैं'

बकौल सनी देओल, "मुझे लगता है कि यह ऐसा काम है, जिसमें आत्मसम्मान खो जाता है। हम एक्टर्स हैं, तमाशा करने वाले लोग नहीं हैं। शादियों में सिर्फ मुजरा वाली नाचती हैं, एक्टर्स नहीं।"

Image credits: Facebook
Hindi

'एक्टर्स को अपनी डिग्निटी मेन्टेन रखनी चाहिए'

सनी देओल कहते हैं, "मुझे लगता है कि एक्टर्स को अपनी डिग्निटी मेन्टेन रखनी चाहिए। दोस्त की शादी में नाचना ठीक है, लेकिन नाचने के लिए पैसे लेना चीप है।"

Image credits: Facebook
Hindi

क्या प्रॉस्टिट्यूशन बेहतर है?

सनी ने अपने बयान में आगे कहा था, आगे आप मुझसे कहेंगे कि बाजार से पैसा उधार लेने से अच्छा प्रॉस्टिट्यूशन है तो मैं इस तरह के लॉजिक से सहमत नहीं हूं।"

Image credits: Facebook
Hindi

शाहरुख खान ने दिया था सनी के कमेंट पर जवाब

शाहरुख खान ने सनी के कमेंट पर जवाब देते हुए कहा था, "इससे (डांस) पैसा जुड़ा है, क्योंकि मैं अपनी फिल्मों से कमाता हूं। शादी ख़ुशी के लम्हे होते हैं और मुझे इसमें शामिल होना पसंद है।"

Image credits: Facebook
Hindi

शाहरुख़ ने यह भी कहा था

शाहरुख़ खान ने अपने बयान में यह भी कहा था कि उनका खर्च सिर्फ दुनिया के अमीर लोग ही उठा सकते हैं। बता दें कि सनी और शाहरुख़ ने 'डर' (1993) के बाद कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया।

Image credits: Facebook
Hindi

'गदर 2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं सनी देओल

सनी देओल फिल्म 'ग़दर 2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म में अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की भी अहम भूमिका है।

Image credits: Facebook

35000 के हाईटेक कप में कॉफी पीते हैं शाहरुख खान, होश उड़ा देंगे फीचर्स

SRK की जगह इस बड़े एक्टर की हुई डॉन 3 में एंट्री, जानिए कब आएगा टीजर

Shocking Advance Booking:साउथ की इस मूवी के तूफान में उड़ी गदर 2-OMG 2

सनी देओल की रिजेक्ट फिल्में जिसने की वो हुआ Flop, SRK-बिग बी लिस्ट में