क्या था T-Series के मालिक की बेटी की मौत का सच, 5 महीने बाद खुलासा
Bollywood Nov 30 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
Tseries के मालिक की बेटी की मौत का सच
टी सीरीज के मालिक कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार की मौत 5 महीने पहले हुई थी। बताया गया था तिशा की मौत कैंसर से हुई, लेकिन सच अब सामने आया है।
Image credits: instagram
Hindi
तिशा कुमार की मां का शॉकिंग खुलासा
बेटी तिशा कुमार की मौत के 5 महीने बाद मां तान्या सिंह ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की मौत कैंसर से नहीं हुई थी।
Image credits: instagram
Hindi
नहीं था तिशा कुमार को कैंसर
मां तान्या सिंह ने बताया कि उनकी बेटी तिशा कुमार को कैंसर था ही नहीं। वे लोग बेवजह ही मेडिकल जाल में फंस गए थे। सच कुछ और ही था। इससे जुड़ी उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर की है।
Image credits: instagram
Hindi
मां ने लिखा तिशा कुमार को लेकर पोस्ट
तान्या सिंह ने बेटी को लेकर बताया कि वो बहुत बहादुर थी। वो सबको बताना चाहती थी कि कभी भी मेडिकल डायग्नोसिस से डरना नहीं चाहिए। साइड इफेक्ट्स से कैसे निपटे वो बताना चाहती थी।
Image credits: instagram
Hindi
बेटी का गलत इलाज किया गया-तान्या सिंह
तान्या ने बताया कि ये सच है कि तिशा को शुरू में कैंसर नहीं था। उसे एक वैक्सीन लगाई गई थी, जिसके बाद ऑटोइम्यून स्थिति पैदा हुई थी। उसका गलत इलाज किया गया और इसका पता नहीं चल पाया।
Image credits: instagram
Hindi
मेडिकल ट्रैप में फंस गए थे- तान्या सिंह
तान्या सिंह ने बताया कि लिम्फ नोड्स बॉडी डिफेंस गार्ड की तरह होते हैं और कभी-कभी ब्रेकडाउन के कारण इनमें सूजन आ जाती है। इसका पता नहीं चला और हम मेडिकल ट्रैप में फंस गए थे।
Image credits: instagram
Hindi
19 जुलाई को हुई थी तिशा कुमार की मौत
आपको बता दें कि टी सीरीज के मालिक कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार की मौत इसी साल 19 जुलाई को हुई थी। तिशा ने 21 की उम्र में अंतिम सांस ली थी।