Hindi

वो हीरोइन जिसका 3 बार अधूरा रहा इश्क, एक सुपरस्टार ने ना होने दी शादी!

Hindi

53 साल की हुईं तब्बू

4 नवम्बर 1971 को हैदराबाद में पैदा हुईं तब्बू 53 साल की हो गई हैं। इसमें से 39 साल का समय उन्हें फिल्मों में काम करते हो गया है। 1985 में आई 'हम नौजवान' उनकी पहली फिल्म थी।

Image credits: Social Media
Hindi

1991 में लीड हीरोइन के तौर पर पहली बार दिखी थीं तब्बू

तब्बू को बतौर लीड हीरोइन 1991 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'कुली नं. 1' में पहली बार देखा गया था। तब से अब तक वे लगातार फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

तीन स्टार्स के साथ अधूरा रहा तब्बू का इश्क

तब्बू 53 की उम्र में भी अनमैरिड हैं। उनका इश्क तीन स्टार्स के साथ रहा है। बताया जाता है कि वे संजय कपूर, साजिद नाडियाडवाला और नागार्जुन अक्किनेनी के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

संजय कपूर ने खुद कबूली थी तब्बू से अफेयर की बात

फिल्म प्रेम (1995) की शूटिंग के दौरान संजय कपूर-तब्बू का अफेयर शुरू हुआ था।  संजय ने एक बार कहा था, "मैं पहले तब्बू को डेट कर रहा था, लेकिन इसके बाद हमने एक-दूसरे से बात नहीं की।"

Image credits: Social Media
Hindi

साजिद नाडियाडवाला के साथ कब जुड़ा तब्बू का रिश्ता?

दिव्या भारती की मौत के बाद साजिद नाडियाडवाला की नजदीकियां तब्बू के साथ बढ़ीं। फिल्म 'जीत'(1996) के सेट पर इश्क परवान चढ़ा। लेकिन साजिद कमिटमेंट से डर रहे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

साजिद नाडियाडवाला संग तब्बू का ब्रेकअप कैसे हुआ?

तब्बू चाहती थीं कि साजिद दिव्या भारती को भूल उनके साथ रिश्ते पर ध्यान दें। लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो वे शादीशुदा नागार्जुन को डेट करने लगीं। गुस्से में साजिद ने ब्रेकअप कर लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

नागार्जुन संग 10 साल रहा तब्बू का अफेयर

ख़बरों की मानें तो तब्बू और नागार्जुन का रिश्ता 10 साल चला। लेकिन जब तब्बू को लगा कि नागार्जुन अपनी बीवी को नहीं छोड़ेंगे तो उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया।

Image credits: Social Media
Hindi

तब्बू ने अब तक शादी क्यों नहीं की?

2017 में तब्बू ने खुलासा किया था कि सुपरस्टार अजय देवगन की वजह से उनकी शादी नहीं हो पाई। उनके मुताबिक़, उनके कजिन समीर और अजय अच्छे दोस्त थे और वे उनकी जासूसी किया करते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

तब्बू से बात करने वाले लड़के को पीट देते थे अजय देवगन

बकौल तब्बू, “वे मेरा पीछा करते और अगर कोई लड़का मुझसे बात करते दिख जाए तो उसे पीट दिया करते थे। वे बहुत बदमाश थे। मैं आज अजय की वजह से सिंगल हूं। उम्मीद है उन्हें अफ़सोस होगा।”

Image credits: Social Media

सिंघम अगेन vs भूल भुलैया 3: जानिए फर्स्ट वीकेंड पर किसने बनाया रिकॉर्ड

'सिंघम अगेन' के बाद इन 6 फिल्मों से धमाल मचाएंगे अजय देवगन, देखें LIST

बॉलीवुड का सबसे FIT हीरो, बिना जिम जाए कैसे मेंटेन की फिटनेस, जानें

सिंघम vs भूल भुलैया 3: फर्स्ट वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर कौन किस पर पड़ी भारी