Feb 2024:कोहराम मचाने आ रही बड़ी फिल्में,Valentine Week को बनाएंगी खास
Hindi

Feb 2024:कोहराम मचाने आ रही बड़ी फिल्में,Valentine Week को बनाएंगी खास

फरवरी 2024 में आ रहीं शानदार फिल्में
Hindi

फरवरी 2024 में आ रहीं शानदार फिल्में

फरवरी 2024 में कई अवेटेड फिल्में रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं। इसमें रजनीकांत की लाल सलाम और शाहिद- कृति सेनन की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया जैसी मूवी शामिल है।

Image credits: social media
Section 108 Movie
Hindi

Section 108 Movie

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की अवेटेड मूवी ‘सेक्शन 108’ थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है । ये मूवी 2 फरवरी, 2024 को दर्शकों के बीच आएगी ।

Image credits: social media
कानून की खामी उजागर करती है सेक्शन 108
Hindi

कानून की खामी उजागर करती है सेक्शन 108

खुद को जिंदा साबित करने की चुनौती पर बेस्ड इस मूवी में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल निभा रहे हैं। रसिख खान ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है।

Image credits: social media
Hindi

Lal Salaam

रजनीकांत की बेटी  ऐश्वर्या के डायरेक्शन में बनी लाल सलाम 09 फरवरी 2024 को पोंगल के मौके पर रिलीज़ होगी ।

Image credits: social media
Hindi

थलाइवर स्टार कै कैमियो

लाल सलाम पॉलिटिक्स प्लॉट पर बेस्ड स्टोरी है। इसमें विष्णु विशाल और विक्रांत ने लीड रोल निभाया है। वहीं रजनीकांत इस मूवी में एक बड़ा  कैमियो करते दिखेंगे। 

Image credits: social media
Hindi

Aakhir Palaayan Kab Tak

‘आखिर पलायन कब तक’ का डायरेक्शन मुकुल विक्रम ने किया है। राजेश शर्मा, भूषण पटेल, गौरव शर्मा और धीरेन्द्र द्विवेदी ने लीड रोल प्ले किया है। मूवी 16 फरवरी 2024 को रिलीज होगी।

Image credits: social media
Hindi

लव सेक्स धोखा 2

दिबाकर बनर्जी के डायरेक्शन में बनी एलएसडी 2,  फरवरी महीने  की 16 तारीख को रिलीज़ होगी । इसमें निमृत अहलूवालिया ने अहम रोल निभाया है।

Image credits: social media
Hindi

लव वर्ड को पसंद आ सकती है तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

वेलेटाइन वीक में शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ कपल को जरुर अट्रेक्ट करेगी। ये मूवी 9 फरवरी 2024 को रिलीज़ होगी।

Image credits: social media
Hindi

कृति सेनन रोबोट के किरदार में आएंगी नज़र

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में शाहिद कपूर एक साइंटिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं कृति सेनन एक रोबोट के किरदार में नज़र आएंगी, जो बेहद सरप्राइजिंग है।

Image credits: social media

Filmfare Awards: 12वीं फेल, एनिमल के सबसे ज्यादा अवॉर्ड, देखें List

बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म में साउथ के 4 स्टार, एक की तो फीस ही 150 CR

Ramayana में बॉबी देओल कुंभकर्ण तो Sunny Deol निभाएंगे ये किरदार

साउथ को बॉलीवुड से बेहतर बताने पर खुश नहीं अमिताभ बच्चन, कही यह बात