Hindi

Animal फिल्म के ये हैं 10 सबसे धांसू सीन, इस दृश्य पर खड़े हो गए दर्शक

Hindi

एनिमल मूवी हुई रिलीज

रणबीर कपूर, अनिल कपूर स्टारर एनिमल मूवी 1 दिसंबर को रिलीज़ हो गई है। सुबह शो के में भारी भीड़ इस फिल्म के लिए उमड़ी ।

Image credits: instagram
Hindi

एनिमल के सबसे धांसू सीन

एनिमल फिल्म के कुछ सीन बेहद शानदार है, इन्हें देखते समय दर्शक अपनी पलक तक नहीं झपक पाए।

Image credits: instagram
Hindi

रणबीर कपूर का दिखा जलवा

एनिमल मूवी, बेटा का अपने पिता से जुनून की हद तक प्यार और उनकी हिफाजत करने की कहानी है। रणबीर कपूर पूरी फिल्म में छाए रहे ।

Image credits: instagram
Hindi

पहला सीन

स्कूल लाइफ का वह सीन जिसमें सजा़ मिलने के बावजूद रणबीर कपूर ( रणविजय सिंह ) अपने पापा ( अनिल कपूर ) से उनके बर्थडे विश करने के लिए दौड़ता है ।

Image credits: instagram
Hindi

दूसरा सीन-

रणबीर कपूर का कॉलेज के रूम में AK-47 को लेकर एंट्री, क्लासरूम में बेखौफ अंदाज़ दर्शकों को बेहद पसंद आया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

तीसरा सीन -

रणबीर कपूर की बहन को लेकर रैंगिग करने वाले स्टूडेंट पर  कार से अटैक करने के सीन पर भी ज़ोरदार तालियां बजी हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

चौंथा सीन

रणबीर कपूर पढ़ाई करके वापस इंडिया लौटते हैं तो सब उनसे पूछते हैं कि पापा के लिए क्या लेकर आए हो, रणबीर कहते हैं,  मैं पापा को शॉर्ट हेयरकट गिफ्ट कर रहा हूं। 

Image credits: Social Media
Hindi

पांचवा सीन

जब रणबीर कपूर, शक्ति कपूर सहित कुछ लोगों को अनिल कपूर पर हमले में वरुण के हाथ होने का पता चलता है।

Image credits: Facebook
Hindi

छठवां सीन

रणबीर कपूर औ रश्मिका मंदाना का स्पेस क्रॉफ्ट में इंटीमेट सीन, इसमें दोनों के बीच की रोमांटिक कैमेस्ट्री ने युवा दिलों को गुदगुदा दिया ।

Image credits: social media
Hindi

सातवां सीन-

होटल में रणबीर कपूर के सैकड़ों लोगों के साथ साउथ फिल्मों की तर्ज पर फाइटिंग सीन ने भी जमकर तालियां बटोरी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आठवां सीन

रणबीर कपूर के साथ अबरार यानि बॉबी देओल का फाइट सीन बहुत पसंद किया है । इसमें जब रणबीर की पीठ पर बैठकर बॉबी देओल सिगरेट पीते हैं तो थिएटर में जमकर तालियां बजती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

नौंवा सीन

रणबीर कपूर को पिता की बात याद आती है, वह अचानक से उठ खड़ा होता है। अबरार पर टूट पड़ता है। सबसे लास्ट में बॉबी का गला हलाल करते समय हर शख्स अपनी सीट से आगे की तरफ खिसक जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

दसवां सीन-

गीतांजलि ( रश्मिका मंदाना) जब रणबीर कपूर को छोड़कर जा रही होती है, तो रणविजय का बेटा अपने पिता की तऱफ दौड़ने, दोनों के बीच इमोशनल बॉडिंग सीन भी बेहद पसंद किया गया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA

Sam Bahadur के 14 धांसू डायलॉग्स, सुनकर तालियों से गूंज उठे थिएटर्स

जानिए कितनी पढ़ी-लिखी है Animal की स्टारकास्ट

रणबीर कपूर की Animal के पहले दिन 100 Cr कमाने की जानें ये धांसू 6 वजह

रणबीर कपूर की 8 सबसे कमाऊ फिल्में, 1 की कमाई में बन जाए 3 Animal