बॉलीवुड का सबसे मनहूस टाइटल! जिस पर 3 फिल्म बनीं, तीनों सुपरफ्लॉप
Bollywood Nov 23 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
28 साल में एक ही नाम से आईं तीन फ़िल्में
बॉलीवुड की तीन फ़िल्में ऐसी हैं, जो एक ही नाम से बनीं और ये तीनों फ़िल्में 28 साल के अंदर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं।
Image credits: Social Media
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर तीनों फिल्में फ्लॉप और डिजास्टर रहीं
ये तीनों वो फ़िल्में हैं, जिनमें से एक भी दर्शकों की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी। एक फ्लॉप रही तो बाकी दो डिजास्टर साबित हुईं।
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर क्या है वह नाम, जो तीन फिल्मों में रिपीट
यह टाइटल है 'क़र्ज़'। 'क़र्ज़' नाम से 1980 से लेकर 2008 तक तीन फ़िल्में बनीं। लेकिन जब बॉक्स ऑफिस पर आईं तो तीनों ही कमाल दिखाने में फेल रहीं।
Image credits: Social Media
Hindi
1980 में आई थी पहली 'क़र्ज़'
क़र्ज़ टाइटल वाली पहली फिल्म 1980 में रिलीज हुई थी, जिसमें ऋषि कपूर, राज किरण, टीना मुनीम और सिमी ग्रेवाल लीड रोल में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
2002 में आई 'क़र्ज़' में सनी देओल लीड रोल में थे
2002 में यह फिल्म 'क़र्ज़ : द बर्डन ऑफ़ ट्रुथ' के नाम से आई। सनी देओल, सुनील शेट्टी और किरण खेर स्टारर यह फिल्म 11 करोड़ में बनी थी और 8.70 करोड़ पर सिमट गई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
2008 में बना 1980 की क़र्ज़ का रीमेक
'क़र्ज़' के रीमेक में हिमेश रेशमिया लीड रोल में थे। 24 करोड़ में बनी यह फिल्म 10.34 करोड़ कमा पाई थी। यह वो फिल्म थी, जिसने एक्टर के तौर पर हिमेश रेशमिया का करियर चौपट कर दिया।