कौन है सायरा बानो? जिसने खत्म किया STAR पति से 29 साल पुराना रिश्ता
Bollywood Nov 20 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
एआर रहमान-सायरा बानो का रिश्ता खत्म
रिपोर्ट्स की मानें तो मोस्ट पॉपुलर म्यूजिशियन एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने रिश्ता खत्म कर लिया है। कपल ने शादी के 29 साल बाद तलाक लिया।
Image credits: instagram
Hindi
रहमान-सायरा बानो ने की अलग होने की घोषणा
एआर रहमान और सायरा बानो ने अलग होने की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की। 29 साल तक साथ रहने के बाद कपल अलग हो रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रहमान-सायरा बानो की हुई थी अरेंज मैरिज
एआर रहमान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सायरा बानो से उनकी अरेंज मैरिज हुई थी। ये रिश्ता उनकी मां ने ही तय किया था।
Image credits: instagram
Hindi
रहमान-सायरा बानो की पहली मुलाकात
एआर रहमान और सायरा बानो की पहली मुलाकात 1995 में हुई थी। सायरा, रहमान के 28वें बर्थडे के जश्न में शामिल हुईं थीं। रहमान ने बताया था कि वे काफी खूबसूरत और सुंदर लग रही थी।
Image credits: instagram
Hindi
कौन है सायरा बानो
एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो एक रिच अपर मिडिल क्लास फैमिली से हैं। वे गुजरात से ताल्लुक रखती हैं। उनका पालन-पोषण कुछ इस तरह से हुआ कि वे अपनी संस्कृति और मूल्यों से जुड़ी रही।
Image credits: instagram
Hindi
सोशल एक्टिविस्ट है सायरा बानो
सायरा बानो एक सोशल एक्टिविस्ट और चैरिटेबल वर्क से जुड़ी हुईं हैं। वे शिक्षा, स्वास्थ्य और कम्युनिटी डेवलपमेंट जैसे कामों से भी जुड़ी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती हैं सायरा बानो
फेमस म्यूजिशियन की पत्नी होने के बावजूद सायरा बानो ने अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखा। उन्होंने फैमिली से ज्यादा अपने काम और एचिवमेंट्स पर बात की।
Image credits: instagram
Hindi
3 बच्चों के पेरेंट हैं रहमान-सायरा बानो
एआर रहमान और सायरा बानो ने 1995 में अरेंज मैरिज की थी। 29 साल साथ रहने के दौरान कपल तीन बच्चों खतीजा, रहीमा और अमीन के पेरेंट्स बने।