3-3 बार बनी 1 ही नाम की यह 8 फिल्में, जानिए किसका कैसा रहा हाल
Bollywood Nov 19 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
देवदास
पहली बार फिल्म 'देवदास' साल 1935 में बनी, दूसरी बार साल 1955 में और तीसरी बार साल 2002 में। इन तीनों फिल्मों ने लागत से दोगुना कमाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
लैला मजनू
'लैला मजनू' सबसे पहले साल 1922 में बनी, फिर 1946 में बनी और फिर साल 1976 में तीसरी बार बनी और यह हिट साबित हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
मेला
फिल्म 'मेला' सबसे पहले साल 1948 में बनी, फिर इसी नाम से 1971 में भी बनी और फिर साल 2000 में रिलीज हुई। यह पहली हिट, दूसरी हिट और तीसरी फ्लॉप रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
खिलौना
फिल्म 'खिलौना' सबसे पहले साल 1942 में बनी, फिर साल 1970 में और फिर साल 1996 में। इसकी दूसरी और तीसरी दोनों ही हिट साबित हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
पुकार
फिल्म 'पुकार' सबसे पहले साल 1938 में बनी, फिर 1983 और फिर साल 2000 में। यह तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
कीमत
फिल्म 'कीमत' सबसे पहले साल 1945 में बनी, फिर इसी नाम से 1973 में बनी और फिर साल 1998 में। यह फिल्म तीनों बार ही हिट साबित हुई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
बरसात
'बरसात' फिल्म सबसे पहले साल 1949 में बनी, फिर 1995 में और फिर साल 2005 में। खास बात तो यह थी कि यह तीनों ही सुपरहिट साबित हुई थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
डॉन
पॉपुलर फिल्म डॉन सबसे पहले 1978 में आई, फिर 2006 में आई और अब जल्द इसका तीसरा पार्ट आने वाला है। पहली और दूसरी फिल्म हिट हुई थी। ऐसे में देखना होगा कि तीसरे का क्या हाल होता है।