Hindi

एक ही नाम से बनी वो 3 फिल्में, तीनों बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं

Hindi

1 नाम की फिल्में 3 बार बनी और तीनों बार रही सुपरहिट

बॉलीवुड में कई फिल्में हैं, जो एक नाम से कई बार बनी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, उन फिल्मों के बारे में, जो 56 सालों में तीन बार बनीं और तीनों बार सुपरहिट रहीं?

Image credits: Social Media
Hindi

यह है वो फिल्म

खास बात तो यह है कि इन 3 फिल्मों में से 2 में तो एक ही हीरो था। आज हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो फिल्म 'बरसात' है।

Image credits: Social Media
Hindi

'बरसात' 1949

राज कपूर और नरगिस की फिल्म 'बरसात' साल 1949 में रिलीज हुई थी। उस समय लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी और इसने छप्पर फाड़ कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'बरसात' 1995

1995 में एक बार फिर 'बरसात' नाम से फिल्म आई। इसमें लीड रोल में बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना थे। उस समय 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'बरसात' 2005

2005 में तीसरी बार 'बरसात' नाम से फिल्म रिलीज की गई। 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से 2 बार रहा एक ही हीरो

डायरेक्टर्स को लगा कि इस नाम की फिल्म 2 बार हिट हो चुकी है, तो इस बार भी लोगों को पसंद आएगी। ऐसे में इसमें फिर से बॉबी देओल को कास्ट किया गया।

Image credits: Social Media

वो एक्ट्रेस जिसके रहे सबसे ज्यादा अफेयर! बिन शादी बनी 2 बेटियों की मां

34 साल-1 नाम-5 फिल्में, 3 में तो एक ही हीरो ने BOX OFFICE पर मचाया गदर

जीनत अमान के 8 हीरो, 80+ दो अभी भी मचा रहे धूम, 4 की हो चुकी मौत

प्यार, गुपचुप शादी, धोखा.. फिर इस एक्ट्रेस के साथ जो हुआ वो था खौफनाक