एक ही नाम से बनी वो 3 फिल्में, तीनों बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं
Bollywood Nov 19 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
1 नाम की फिल्में 3 बार बनी और तीनों बार रही सुपरहिट
बॉलीवुड में कई फिल्में हैं, जो एक नाम से कई बार बनी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, उन फिल्मों के बारे में, जो 56 सालों में तीन बार बनीं और तीनों बार सुपरहिट रहीं?
Image credits: Social Media
Hindi
यह है वो फिल्म
खास बात तो यह है कि इन 3 फिल्मों में से 2 में तो एक ही हीरो था। आज हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो फिल्म 'बरसात' है।
Image credits: Social Media
Hindi
'बरसात' 1949
राज कपूर और नरगिस की फिल्म 'बरसात' साल 1949 में रिलीज हुई थी। उस समय लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी और इसने छप्पर फाड़ कमाई की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
'बरसात' 1995
1995 में एक बार फिर 'बरसात' नाम से फिल्म आई। इसमें लीड रोल में बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना थे। उस समय 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
'बरसात' 2005
2005 में तीसरी बार 'बरसात' नाम से फिल्म रिलीज की गई। 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ की कमाई की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से 2 बार रहा एक ही हीरो
डायरेक्टर्स को लगा कि इस नाम की फिल्म 2 बार हिट हो चुकी है, तो इस बार भी लोगों को पसंद आएगी। ऐसे में इसमें फिर से बॉबी देओल को कास्ट किया गया।