Hindi

प्यार, गुपचुप शादी, धोखा.. फिर इस एक्ट्रेस के साथ जो हुआ वो था खौफनाक

Hindi

73 साल की हुईं बॉलीवुड की ट्रेंड सेटर

बॉलीवुड में वेस्टर्न और ग्लैरस का ट्रेंड सेट करना वाली हसीना 73 साल की हो गई हैं। ट्रेंड सेट करने वाली ये एक्ट्रेस है जीनत अमान।

Image credits: instagram
Hindi

100 फिल्मों में किया जीनत अमान ने काम

जीनत अमान ने अपने करियर में करीब 100 फिल्मों में काम किया। उनकी पहली फिल्म हंगामा 1971 में आई थी। उन्हें पहचान फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा से मिली थी।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्मों में हिट पर्सनल लाइफ में फ्लॉप

जीनत अमान की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, लेकिन बात उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो फेल रही। उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिला।

Image credits: instagram
Hindi

जीनत अमान का अफेयर

कहा जाता है कि फिल्मों में साथ करने के दौरान जीनत अमान और संजय खान एक-दूसरे के करीब आए। दोनों ने 1978 में शादी भी कर ली थी।

Image credits: instagram
Hindi

जीनत अमान-संजय खान का रिश्ता

जीनत अमान-संजय खान का रिश्ता ज्यादा नहीं चला। संजय पहले से ही शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता थे। जीनत-संजय में बनी नहीं और दोनों का सालभर में ही तलाक हो गया।

Image credits: instagram
Hindi

जीनत अमान के साथ मारपीट

1979 की बात है मुंबई की एक होटल में पार्टी के दौरान संजय खान ने जीनत अमान की सबके सामने पिटाई कर ली दी। संजय ने इतना मारा था कि जीनत का जबड़ा टूट गया था और एक आंख भी खराब हो गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

जीनत अमान की दूसरी शादी

संजय खान से अलग होने के बाद जीनत अमान ने फ्लॉप हीरो मजहर खान से दूसरी शादी की थी। हालांकि, ये शादी भी उन्हें रास नहीं आई। मजहर भी जीनत के साथ नशे में मारपीट करते थे।

Image credits: instagram
Hindi

तलाक से पहले हुई जीनत अमान के पति की मौत

मजहर खान की मार-पिटाई से तंग आकर जीनत अमान ने तलाक के अर्जी दी। तलाक होता, उससे पहले ही मजहर की किडनी फेल होने के कारण मौत हो गई।

Image credits: instagram

वो फिल्म, जो 6 बार एक ही नाम से बनी और हर बार Hit साबित हुई!

90 के दशक के टॉप 11 कॉमेडियन, जानिए अब कहां हैं और क्या कर रहे?

बॉलीवुड के 8 सबसे महंगे गाने, 1 की कीमत इतनी बन जाए 4 लो बजट फिल्में

बिकिनी में गर्ल गैंग ने लगाई आग, कातिलाना लगी जाह्नवी कपूर की बहन