प्यार, गुपचुप शादी, धोखा.. फिर इस एक्ट्रेस के साथ जो हुआ वो था खौफनाक
Bollywood Nov 19 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
73 साल की हुईं बॉलीवुड की ट्रेंड सेटर
बॉलीवुड में वेस्टर्न और ग्लैरस का ट्रेंड सेट करना वाली हसीना 73 साल की हो गई हैं। ट्रेंड सेट करने वाली ये एक्ट्रेस है जीनत अमान।
Image credits: instagram
Hindi
100 फिल्मों में किया जीनत अमान ने काम
जीनत अमान ने अपने करियर में करीब 100 फिल्मों में काम किया। उनकी पहली फिल्म हंगामा 1971 में आई थी। उन्हें पहचान फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा से मिली थी।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्मों में हिट पर्सनल लाइफ में फ्लॉप
जीनत अमान की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, लेकिन बात उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो फेल रही। उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिला।
Image credits: instagram
Hindi
जीनत अमान का अफेयर
कहा जाता है कि फिल्मों में साथ करने के दौरान जीनत अमान और संजय खान एक-दूसरे के करीब आए। दोनों ने 1978 में शादी भी कर ली थी।
Image credits: instagram
Hindi
जीनत अमान-संजय खान का रिश्ता
जीनत अमान-संजय खान का रिश्ता ज्यादा नहीं चला। संजय पहले से ही शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता थे। जीनत-संजय में बनी नहीं और दोनों का सालभर में ही तलाक हो गया।
Image credits: instagram
Hindi
जीनत अमान के साथ मारपीट
1979 की बात है मुंबई की एक होटल में पार्टी के दौरान संजय खान ने जीनत अमान की सबके सामने पिटाई कर ली दी। संजय ने इतना मारा था कि जीनत का जबड़ा टूट गया था और एक आंख भी खराब हो गई थी।
Image credits: instagram
Hindi
जीनत अमान की दूसरी शादी
संजय खान से अलग होने के बाद जीनत अमान ने फ्लॉप हीरो मजहर खान से दूसरी शादी की थी। हालांकि, ये शादी भी उन्हें रास नहीं आई। मजहर भी जीनत के साथ नशे में मारपीट करते थे।
Image credits: instagram
Hindi
तलाक से पहले हुई जीनत अमान के पति की मौत
मजहर खान की मार-पिटाई से तंग आकर जीनत अमान ने तलाक के अर्जी दी। तलाक होता, उससे पहले ही मजहर की किडनी फेल होने के कारण मौत हो गई।