Hindi

34 साल-1 नाम-5 फिल्में, 3 में तो एक ही हीरो ने BOX OFFICE पर मचाया गदर

Hindi

34 साल में 1 नाम से 5 बार बनी फिल्म

बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले 34 सालों में एक ही नाम से 5 बार फिल्म बनी और हिट रही। अब इसी नाम से छठी बार फिल्म आ रही है। इस फिल्म का नाम बागी है।

Image credits: instagram
Hindi

1990 में आई थी फिल्म बागी

आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म बागी 1990 में आई थी। नगमा ने इस फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी।

Image credits: instagram
Hindi

2000 में आई संजय दत्त की बागी

बागी नाम से डायरेक्टर राजेश कुमार सिंह ने संजय दत्त के साथ फिल्म बागी बनाई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और फिल्म को अच्छी रेटिंग भी मिली।

Image credits: instagram
Hindi

16 साल बाद आई टाइगर श्रॉफ की बागी

शब्बीर खान ने 16 साल बाद टाइगर श्रॉफ को लेकर फिल्म बागी बनाई। श्रद्धा कपूर के साथ वाली ये फिल्म 2016 में आई थी।

Image credits: instagram
Hindi

BO टाइगर श्रॉफ की बागी का कहर

टाइगर श्रॉफ-श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाका किया। 35 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 129 करोड़ का कलेक्शन किया।

Image credits: instagram
Hindi

2018 में आई बागी 2

अहमद खान ने टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 2 बनाई। दिशा पाटनी के साथ यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। 59 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 254 करोड़ का बिजनेस किया।

Image credits: instagram
Hindi

2020 में आई बागी 3

एक बार फिर अहमद खान ने टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 3। श्रद्धा कपूर के साथ ये फिल्म भी हिट रही। 80 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 137.05 करोड़ का कारोबार किया।

Image credits: instagram
Hindi

2025 में आएगी बागी 4

एक बार फिर टाइगर श्रॉफ को लेकर बागी 4 बन रही है। हाल ही में फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया। डायरेक्टर ए हर्ष की ये फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी।

Image credits: instagram

जीनत अमान के 8 हीरो, 80+ दो अभी भी मचा रहे धूम, 4 की हो चुकी मौत

प्यार, गुपचुप शादी, धोखा.. फिर इस एक्ट्रेस के साथ जो हुआ वो था खौफनाक

वो फिल्म, जो 6 बार एक ही नाम से बनी और हर बार Hit साबित हुई!

90 के दशक के टॉप 11 कॉमेडियन, जानिए अब कहां हैं और क्या कर रहे?