Hindi

वो एक्ट्रेस जिसके रहे सबसे ज्यादा अफेयर! बिन शादी बनी 2 बेटियों की मां

Hindi

वह एक्ट्रेस, जो 49 की उम्र में भी हैं कुंवारी

एक बॉलीवुड एक्ट्रेस, जिसका जन्म 19 नवम्बर 1975 को हुआ था और आज 49 की उम्र में भी उसने शादी नहीं की है।

Image credits: Social Media
Hindi

सबसे ज्यादा मर्दों से जुड़ा इस एक्ट्रेस का नाम?

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का नाम सबसे ज्यादा मर्दों के साथ जुड़ा है। इनमें एक्टर, डायरेक्टर से लेकर क्रिकेटर और बिजनेसमैन तक शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दो बेटियों की मां बन चुकी यह एक्ट्रेस

यह वो एक्ट्रेस हैं, जो बिना शादी के दो बेटियों की मां है। हालांकि, इसकी ये दोनों बेटियां एक्ट्रेस ने गोद ली थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर है कौन यह बॉलीवुड एक्ट्रेस?

यह एक्ट्रेस पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में शुमार सुष्मिता सेन हैं। सुष्मिता तब 24 साल की थीं, जब उन्होंने साल 2000 में बेटी रेनी को गोद लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

2010 में सुष्मिता ने दूसरी बेटी को गोद लिया

सुष्मिता सेन की दूसरी बेटी का नाम अलीशा है, जिसे उन्होंने 35 साल की उम्र में 2010 में गोद लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

सुष्मिता सेन का नाम कई लोगों के साथ जुड़ा

1994 में मिस इंडिया और फिर मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकीं सुष्मिता सेन का नाम 10 से ज्यादा लोगों के साथ जुड़ चुका है। बॉलीवुड में पहली बार उनका नाम शादीशुदा विक्रम भट्ट से जुड़ा था।

Image credits: Social Media
Hindi

'दस्तक' के सेट पर विक्रम भट्ट के करीब आई थीं सुष्मिता सेन

सुष्मिता ने 'दस्तक'(1996) से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसके राइटर विक्रम भट्ट थे। दोनों प्यार में पड़ गए थे। कथिततौर पर सुष्मिता विक्रम और उनकी पत्नी अदिति के तलाक की वजह बनी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

रणदीप हुड्डा के साथ सीरियस रिलेशन में रहीं सुष्मिता

सुष्मिता तीन साल रणदीप हुड्डा संग रिश्ते में रहीं। फिर डायरेक्टर मुदस्सर अजीज के साथ उनका अफेयर हुआ। हॉटमेल के फाउंडर शब्बीर भाटिया से सुष्मिता सेन का नाम जुड़ा।

Image credits: Social Media
Hindi

होटल मालिक संजय नारंग संग रिश्ते में रहीं सुष्मिता

सुष्मिता ने होटल मालिक संजय नारंग को डेट किया। 14 साल छोटे बिजनेसमैन इम्तियाज़ खत्री, पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम, सेलेब्रिटी मैनेजर बंटी सजदेह संग सुष्मिता का नाम जुड़ चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

इन चार लोगों से भी जुड़ा सुष्मिता सेन का नाम

सुष्मिता सेन का नाम रेस्टोरेंट मालिक ऋतिक भसीन से जुड़ा। फिर मॉडल रोहमन शॉल संग रिश्ते में रहीं। बिजनेसमैन ललित मोदी और अनिल अंबानी संग भी उनका नाम जोड़ा जा चुका है।

Image credits: Social Media

34 साल-1 नाम-5 फिल्में, 3 में तो एक ही हीरो ने BOX OFFICE पर मचाया गदर

जीनत अमान के 8 हीरो, 80+ दो अभी भी मचा रहे धूम, 4 की हो चुकी मौत

प्यार, गुपचुप शादी, धोखा.. फिर इस एक्ट्रेस के साथ जो हुआ वो था खौफनाक

वो फिल्म, जो 6 बार एक ही नाम से बनी और हर बार Hit साबित हुई!