Hindi

90s में खौफ का दूसरा नाम थे ये 10 विलेन, जानिए अब कहां-किस हाल में हैं

हिंदी सिनेमा में 1990 का दशक गोल्डन दशक कहा जाता है। इस दौरान ना केवल हीरो मशहूर हुए थे, बल्कि कई विलेन्स ने भी अपनी धाक जमाई हुई थी। जानिए 90s के मशहूर विलेन्स के बारे में...

Hindi

1. अमरीश पुरी

90s में 'फूल और कांटे', 'तहलका', 'दामिनी' और 'करण अर्जुन' जैसी कई फिल्मों में बतौर विलेन आतंक फैलाने वाले अमरीश पुरी का 2005 में निधन हो चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

2.दलीप ताहिल

दलीप ने 1990 के दशक में 'बाजीगर', 'राजा', 'इश्क' और 'क़यामत से क़यामत तक' जैसी फिल्मों में विलेन के किरदार निभाए थे। उनकी अगली फिल्म तेलुगु में बन रही 'कुबेर' है।

Image credits: Social Media
Hindi

3.गुलशन ग्रोवर

90s में 'दिलवाले', 'मोहरा', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' और 'हिंदुस्तान की कसम' जैसी फिल्मों में विलेन के रोल में दिखे गुलशन पिछली बार इसी साल आई तमिल फिल्म 'इंडियन 2' में नज़र आए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

4.आशीष विद्यार्थी

आशीष विद्यार्थी ने 1990 के दशक में 'भाई', 'मेजर साब' और 'वास्तव' जैसी फिल्मों में विलेन के रोल से छाप छोड़ी। पिछली बार वे इसी साल आई 'किल' में नज़र आए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

5.मुकेश ऋषि

1990 के दशक में 'लोफर', 'घातक', 'गुंडा' और 'विनाशक' जैसी फिल्मों में मुकेश ऋषि विलेन के रोल में दिखे थे। वे अभी भी हिंदी और साउथ फिल्मों में एक्टिव हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

6.आशुतोष राणा

आशुतोष राणा को 90s में 'दुश्मन', 'संघर्ष' और 'जानवर' जैसी फिल्मों में बतौर विलेन देखा गया। पिछली बार फाइटर में दिखे आशुतोष आगे 'छावा', 'वॉर 2' और 'अल्फा' जैसी फिल्मों में दिखेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

7.डैनी डेन्जोंगपा

90s में 'अग्निपथ', 'हम', 'घातक' और 'विनाशक' जैसी फिल्मों में विलेन की भूमिकाएं करने वाले डैनी पिछली बार 2022 में रिलीज हुई 'ऊंचाई' में नज़र आए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

8.परेश रावल

परेश ने 90s में 'जिगर', 'दामिनी', 'अंदाज़ अपना अपना' और 'दिलवाले' जैसी फिल्मों में विलेन का रोल किया। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'वेलकम टू द जंगल' और 'हेरा फेरी 3' शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

9. रामी रेड्डी

1990 के दशक में 'ऐलान', 'दिलवाले', 'गुंडा' और 'वक्त हमारा है' जैसी फिल्मों के विलेन रामी रेड्डी आतंक का दूसरा नाम थे। 2011 में उनका निधन हो चुका है।

Image credits: Social Media
Hindi

10. दीपक शिरके

90 के दशक में दीपक शिरके ने 'तिरंगा', 'अग्निपथ', 'हम', 'खुदा गवाह' और 'अंत' जैसी फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई। फिलहाल वे फिल्मों से दूर चल रहे हैं।

Image credits: Social Media

3-3 बार बनी 1 ही नाम की यह 8 फिल्में, जानिए किसका कैसा रहा हाल

इंटरवेल तक सब ठीक फिर भयानक Twist, वो मूवी जिसके सस्पेंस ने हिला डाला

63 की उम्र में 28 की जींस पहनते हैं सुनील शेट्टी! जानिए फिटनेस सीक्रेट

BTown की ये 7 एक्ट्रेस हैं पति से लंबी, इन 2 के हसबैंड की हाइट सबसे कम