कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वे इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कैटरीना कैफ कभी स्कूल नहीं गईं। बताया जाता है कि उन्हें और उनके भाई-बहनों को पढ़ाने के लिए घर पर ही होम ट्यूटर आया करते थे।
बताया जाता है कि कैटरीना तब छोटी थीं, जब उनके पैरेंट्स का तलाक हो गया था। उन्हें उनकी मां ने पाला है। समाजसेवी होने की वजह से कैट की मां लंबे समय तक कई देशों की यात्रा करनी पड़ी।
कैटरीना कैफ भारत आने से पहले 3 साल तक लंदन में रहीं। 14 साल की उम्र में उन्होंने हवाई में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता और फिर एक ज्वैलरी ब्रांड के लिए पहला मॉडलिंग असाइंमेंट किया था।
बूम (कैटरीना की डेब्यू फिल्म) के डायरेक्टर कैजाद गुस्ताद ने कैटरीना को लंदन फैशन वीक में देखा और फिल्म में ले लिया था। फिल्म के शूट के दौरान कैट ने भारत में बसने का मन बनाया।
कैटरीना कैफ की दूसरी फिल्म 2004 में 'मल्लेश्वरी' तेलुगु में आई थी, जिसके लिए उन्हें इस फिल्म के लिए 75 लाख रुपए मिले थे।
कैटरीना कैफ को असली पहचान सलमान खान स्टारर फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' से मिली, जो 2005 में आई थी। इसके बाद कैटरीना ने कभी पलटकर नहीं देखा।
रिपोर्ट्स की मानें तो आज की तारीख में कैटरीना कैफ प्रति फिल्म 15 से 21 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। फिल्मों के साथ-साथ कैटरीना के-ब्यूटी नाम से अपना ब्यूटी ब्रांड भी चलाती हैं।
कैटरीना कैफ की कुल संपत्ति 263 करोड़ रुपए से ज्यादा है। उनकी नई फिल्म 'टाइगर 3' सलमान खान के साथ है, जो 12 नवम्बर को रिलीज हो रही है।