Tiger 3 में टॉवल पहनकर क्यों लड़ीं कैटरीना कैफ, किसका चला ऐसा दिमाग?
Bollywood Nov 18 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
टाइगर 3 की जोया कैटरीना कैफ का गजब का सीन
फिल्म 'टाइगर 3' में जोया यानी कैटरीना कैफ का गजब का सीन है, जिसमें वे सिर्फ टॉवल पहनकर फाइट कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही यह सीन खूब चर्चा में है।
Image credits: Facebook
Hindi
'टाइगर 3' में कहां होती है कैटरीना कैफ की यह टॉवल फाइट
जोया यानी कैटरीना कैफ और जनरल ज़िमोऊ यानी मिशेल ली के बीच टॉवल वाला फाइट सीन तुर्किश हमाम में होता है। इसमें दोनों ही एक्ट्रेस ने सिर्फ टॉवल लपेटा हुआ है।
Image credits: Facebook
Hindi
किसके दिमाग की उपज है 'टाइगर 3' का टॉवल सीन?
कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि आदि (आदित्य चोपड़ा) ने इस फाइट सीन की कल्पना की। यह एकदम नया और यूनिक लग रहा था।"
Image credits: Facebook
Hindi
कैटरीना कैफ ने दो हफ्ते तक की थी रिहर्सल
कैटरीना कैफ के साथ टॉवल सीन में नजर आईं अमेरिकी एक्ट्रेस मिशेल ली ने हाल ही में खुलासा किया था कि कैटरीना और उन्होंने टॉवल वाले फाइट सीन के लिए दो हफ्ते तक रिहर्सल की थी।
Image credits: Facebook
Hindi
क्या कहा था कैटरीना कैफ की को-स्टार मिशेल ली?
मिशेल ली ने अपने बयान में कहा था, "हमने कुछ हफ्ते फाइट सीखी, प्रैक्टिस की और फिर इसे शूट किया। सेट डिजाइन वाकई ख़ूबसूरत था। फाइट करने में मजा आया।"
Image credits: Facebook
Hindi
टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही
YRF के बैनर तले बनी 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। मनीष शर्मा के निर्देशन वाली इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही वर्ल्डवाइड ग्रॉस 300 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।