Hindi

चॉल में बिताए 33 साल, एक कमरे में 30 लोग, अब बाप-बेटे 300 CR के मालिक

Hindi

जैकी श्रॉफ हुए 77 साल के

बॉलीवुड स्टारा टाइगर श्रॉफ के पिता  जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फरवरी, 1957 को बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था, उनके पिता गुजराती और मां तुर्कमेनिस्तान से थीं। 

Image credits: instagram
Hindi

जैकी श्रॉफ के सामने डूब गया बड़ा भाई

जैकी श्रॉफ को सबसे बड़ा गम उनके सामने भाई की मौत का है। उस समय उनकी उम्र महज़ 10 साल की थी। वहीं उनके ब्रदर 17 साल के थे।

Image credits: instagram
Hindi

एक्टर बनने के बाद भी चॉल में रहते थे जैकी श्रॉफ

फिल्मों में एक्टिंग करने तक जैकी श्रॉफ जन्म से 33 साल तक चॉल में रहते थे। वे अपने पड़ोसियों के साथ टॉयलेट शेयर करते थे ।

Image credits: instagram
Hindi

जैकी श्रॉफ ने थिएटर के बाहर बेची मूंगफली

जैकी श्रॉफ फैमिली का सपोर्ट करने के लिए थिएटरों के बाहर मूंगफली बेचते थे। ऐसे ही कई छोटे- छोटे काम वे करते थे।

Image credits: social media
Hindi

जैकी श्रॉफ हैं मल्टी टेलेंटेड

जैकी श्रॉफ ने 40  साल से अधिक के करियर में, उन्होंने 13 लैंग्वेज में 220 से अधिक फिल्मों में काम किया है।

Image credits: social media
Hindi

जैकी श्रॉफ जीते हैं लग्जरी लाइफ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकी श्रॉफ के पास अब शानदार 8-बीएचके घर है । उनके पास करोड़ों के कीमत की बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज सहित कई शानदार कारें हैं।

Image credits: social media
Hindi

जैकी श्रॉफ की सुपरहिट फिल्में

हीरो' मूवी से स्टार बने जैकी श्रॉफ ने राम लखन, रंगीला, अग्निसाक्षी, बॉर्डर, परिंदा, त्रिदेव, तेरी मेहरबानियां, कर्मा, सौदागर, खलनायक जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

टाइगर और जैकी श्रॉफ की कंबाइन नेटवर्थ

जैकी श्रॉफ की नेटवर्थ 195 करोड़ है। उनके बेट टाइगर श्रॉफ की कुल संपत्ति 105 करोड़ रुप्ए की है। दोनों की कंबाइन नेटवर्थ 300 करोड़ के लगभग है।

Image credits: social media

रकुल प्रीत की मेहंदी में सज-धजकर पहुंचीं ननद, ससुर का दिखा कूल अंदाज़

डेब्यू मूवी हुई डिजास्टर,झेला रिजेक्शन,Salman का साथ,बनीं टॉप एक्ट्रेस

मां बनने वाली हैं दीपिका पादुकोण? क्या ऐसे खुल गया प्रेग्नेंसी का राज!

कश्मीर मुद्दे पर 5 बेहतरीन फ़िल्में, दिखाती हैं दर्द-जुल्म की दास्तां