2 अफेयर-एक संग लिव-इन, अब ऐसी दिखती है 70 के दशक की खूबसूरत हीरोइन
Bollywood Feb 11 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
68 साल की हुईं टीना मुनीम
टीना मुनीम 68 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 1957 में मुंबई में हुआ था। टीना फिल्मों से ज्यादा अपने लव अफेयर्स के लिए चर्चाओं में रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
टीना मुनीम का 1 भाई और 9 बहनें
टीना मुनीम का 1 भाई और 9 बहनें हैं। बता दें कि टीना सबसे छोटी हैं। उनकी बड़ी बहन मॉडलिंग करती थीं और उन्हीं को देखकर वे भी मॉडलिंग करने लगी।
Image credits: instagram
Hindi
टीना मुनीम अफेयर्स
टीना मुनीम के अफेयर्स के किस्से भी खूब रहे। फिल्म रॉकी में संजय दत्त के साथ काम करने के दोनों में प्यार हो गया। हालांकि, ये प्यार ज्यादा दिन नहीं चला और टीना, संजय से अलग हो गईं।
Image credits: instagram
Hindi
राजेश खन्ना संग रही लिव-इन में
राजेश खन्ना के साथ कुछ फिल्मों में काम करने के दौरान दोनों में प्यार हो गया। कहा जाता है कि दोनों लिव-इन में रहने लगे थे। टीना शादी करना चाहती थीं और राजेश खन्ना उन्हें टालते रहे।
Image credits: instagram
Hindi
टीना मुनीम ने छोड़ा राजेश खन्ना
बार-बार शादी के लिए टालने के बाद टीना मुनीम ने राजेश खन्ना को छोड़ने का फैसला किया। कहा जाता है कि राजेश, टीना के आगे खूब गिड़गिड़ाए थे वे उन्हें छोड़कर ना जाए।
Image credits: instagram
Hindi
टीना मुनीम ने की अनिल अंबानी से शादी
टीना मुनीम ने बाद में बिजनेसमैन अनिल अंबानी से शादी की। कपल के दो बेटे हैं। शादी के बाद टीना ने फिल्मों से किनारा कर लिया।
Image credits: instagram
Hindi
1978 में किया था टीना मुनीम ने डेब्यू
टीना मुनीम ने देव आनंद के साथ फिल्म देश परदेश से 1978 में डेब्यू किया था। उन्होंने बातों बातों में, कर्ज, राजपूत, सौतन, आखिर क्यों जैसी कई फिल्मों में काम किया।