टीना मुनीम 68 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 1957 में मुंबई में हुआ था। टीना फिल्मों से ज्यादा अपने लव अफेयर्स के लिए चर्चाओं में रही हैं।
टीना मुनीम का 1 भाई और 9 बहनें हैं। बता दें कि टीना सबसे छोटी हैं। उनकी बड़ी बहन मॉडलिंग करती थीं और उन्हीं को देखकर वे भी मॉडलिंग करने लगी।
टीना मुनीम के अफेयर्स के किस्से भी खूब रहे। फिल्म रॉकी में संजय दत्त के साथ काम करने के दोनों में प्यार हो गया। हालांकि, ये प्यार ज्यादा दिन नहीं चला और टीना, संजय से अलग हो गईं।
राजेश खन्ना के साथ कुछ फिल्मों में काम करने के दौरान दोनों में प्यार हो गया। कहा जाता है कि दोनों लिव-इन में रहने लगे थे। टीना शादी करना चाहती थीं और राजेश खन्ना उन्हें टालते रहे।
बार-बार शादी के लिए टालने के बाद टीना मुनीम ने राजेश खन्ना को छोड़ने का फैसला किया। कहा जाता है कि राजेश, टीना के आगे खूब गिड़गिड़ाए थे वे उन्हें छोड़कर ना जाए।
टीना मुनीम ने बाद में बिजनेसमैन अनिल अंबानी से शादी की। कपल के दो बेटे हैं। शादी के बाद टीना ने फिल्मों से किनारा कर लिया।
टीना मुनीम ने देव आनंद के साथ फिल्म देश परदेश से 1978 में डेब्यू किया था। उन्होंने बातों बातों में, कर्ज, राजपूत, सौतन, आखिर क्यों जैसी कई फिल्मों में काम किया।