Hindi

Stree 2 से पहले BO हिला चुके Top 10 बॉलीवुड सीक्वल, कमाई कर देगी हैरान

Hindi

बॉक्स ऑफिस 'स्त्री 2' ने 'स्त्री' को पछाड़ा

श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' ने 3 दिन में 145.80 करोड़ कमाकर पहले पार्ट 'स्त्री' (कमाई : 129.90 CR) को पछाड़ दिया है। 'स्त्री 2' से पहले ये टॉप 10 बॉलीवुड सीक्वल्स भी BO पर छाए…

Image credits: Social Media
Hindi

1. ग़दर 2 (2023)

सनी देओल स्टारर यह फिल्म 2001 में आई 'ग़दर: एक प्रेम कथा' की सीक्वल है। पहले पार्ट ने 76.88 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि दूसरे पार्ट का कलेक्शन 525.45 करोड़ रुपए रहा।

Image credits: Social Media
Hindi

टाइगर जिंदा है (2017)

सलमान खान स्टारर इस फिल्म का पहला पार्ट 2012 में 'एक था टाइगर' नाम से बना था, जिसने 198.78 करोड़ रुपए कमाए थे। जबकि 'टाइगर जिंदा है' की कमाई 339.16 करोड़ रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

दृश्यम 2 (2022)

अजय देवगन स्टारर यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई 'दृश्यम' की सीक्वल है। पहले पार्ट की कमाई 67.13 करोड़ रुपए थी, जबकि 'दृश्यम 2' ने 240.54 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

भूल भुलैया 2 (2022)

कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म ने 185.92 करोड़ रुपए कमाए थे। जबकि 2007 में इसके पहले पार्ट में अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका थी और फिल्म ने 49.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

बागी 2 (2018)

टाइगर श्रॉफ स्टारर यह फिल्म 2016 में आई 'बागी' की सीक्वल है। 'बागी' ने 76.34 करोड़ रुपए तो 'बागी 2' ने 164.38 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

दबंग 2 (2012)

सलमान खान स्टारर यह फिल्म 2010 में आई 'दबंग' की सीक्वल है। पहले पार्ट की कमाई जहां 138.88 करोड़ रही थी तो वहीं दूसरे पार्ट ने 155 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2. OMG 2 (2023)

अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म का पहला पार्ट 'OMG 2' ने 150.17 करोड़ रुपए कमाए। जबकि 2012 में आए इसके पहले पार्ट 'OMG' ने 81.46 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015)

कंगना रनौत और आर. माधवन स्टारर यह फिल्म 2011 में आई 'तनु वेड्स मनु' की सीक्वल है। पहले पार्ट ने 36.84 करोड़ कमाए थे तो वहीं दूसरे पार्ट की कमाई 150.8 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

सिंघम रिटर्न्स (2014)

अजय देवगन स्टारर इस फिल्म ने 140.62 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि इसके पहले पार्ट की कमाई 100.30 करोड़ रुपए रही थी। पहला पार्ट 'सिंघम' नाम से 2011 में रिलीज हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

जुड़वां 2 (20170

वरुण धवन स्टारर यह फिल्म 1997 में आई सलमान खान स्टारर 'जुड़वां' की सीक्वल है। पहले और दूसरे पार्ट ने क्रमशः 13.14 करोड़ और 138.61 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media

छप्परफाड़ कमाई करने आ रहे 8 कॉमेडी मूवीज के सीक्वल, 4 में अक्षय कुमार

'स्त्री 2' में कौन बना सरकटा? अक्षय कुमार नहीं तो किसने फैलाया आतंक?

1 HIT ने बनाया नेशनल क्रश, अब हालत ऐसी इस हसीना को पहचानना भी मुश्किल

STREE 2 का तहलका, हिला BOX OFFICE, तीसरे दिन किया इतना भयानक कलेक्शन