Hindi

हरतालिका तीज पर ट्राय करें करीना कपूर का फ्लोरल साड़ी में ये लुक

Hindi

हरतालिका तीज की तैयारियां शुरु

देश में हरतालिका तीज पर्व 18 सितंबर 2023 को सेलीब्रेट किया जाएगा । इस त्यौहार के लिए महिलाओं ने तैयारियां शुरु कर दी है।

Image credits: kareena kapoor khan instagram
Hindi

करीना कपूर के ट्रेडीशनल लुक को करें कॉपी

इस तीज पर यदि आप बहुत खास दिखना चाहती हैं तो करीना कपूर खान के ट्रेडीशनल लुक को कॉपी कर सकती है।

Image credits: kareena kapoor khan instagram
Hindi

करीना कपूर के स्टाइलिश ब्लाउज ने खींचा अट्रेक्शन

करीना कपूर खान ने जाने जान के प्रमोशन के लिए ट्रेडीशनल आउटफिट को चुना था । वहीं उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "आगे की रो में सीटें मिल गईं।"

Image credits: kareena kapoor khan instagram
Hindi

करीना कपूर के लुक ने किया इम्प्रेस

करीना कपूर खान लेटेस्ट लुक में ड्रीम गर्ल की तरह लग रही हैं । वह फ्लॉवर साड़ी में अपनी अपकमिंग मूवी जाने जान के प्रमोशन के लिए निकलीं।

Image credits: kareena kapoor khan instagram
Hindi

करीना कपूर ने पहनी सब्यसाची की साड़ी

करीना कपूर खान की इस साड़ी को  सब्यसाची  ने डिजाइन किया था । एक्ट्रेस ने इस फ्लोरल प्रिंट साड़ी में खूबसूरत लुक से अपने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

Image credits: kareena kapoor khan instagram
Hindi

करीना कपूर का साड़ी में डिफरेंट स्टाइल

करीना कपूर ने अपने खूबसूरत ट्रेडीशनल लुक से फैंस को प्रभावित किया है । साड़ी में उनका ये अंदाज़ बेहद अट्रेक्टिव लग रहा है।

Image credits: kareena kapoor khan instagram
Hindi

करीना कपूर का इंडो- वेस्टर्न लुक

करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर इंडो- वेस्टर्न स्टाइल में तस्वीरें शेयर करके वेरायटी भी पेश की है। इसे त्यौहारों पर डिफरेंट लुक के लिए आज़माया जा सकता है।

Image credits: kareena kapoor khan instagram
Hindi

करीना कपूर की हर है जुदा

करीना कपूर साड़ी ही नहीं जींस, टी शर्ट, सलवार सूट, वेस्टर्न आउटफिट में भी अपना जलवा दिखाती रहती हैं। उनके लुक को हर ऐज ग्रुप की महिलाएं ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: kareena kapoor khan instagram

ये हैं 2023 की 8 सबसे कमाऊ हिंदी फ़िल्में, लिस्ट में साउथ की एक भी नहीं

Jawan बनी साल की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म,गदर 2 को इतने मार्जिन से पछाड़ा

पता चल गया कब होगी सलमान खान की Tiger 3 में SRK की धमाकेदार एंट्री

घमासान को तैयार SRK-सलमान, जानिए कब शुरू होगी पठान VS टाइगर की शूटिंग