Hindi

घमासान को तैयार SRK-सलमान, जानिए कब शुरू होगी पठान VS टाइगर की शूटिंग

Hindi

'पठान Vs टाइगर' को लेकर नया अपडेट

सलमान खान और शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान Vs टाइगर' वायआरएफ स्पाई यूनिवर्स की मोस्ट अवैटेड फिल्म है। इस फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है।

Image credits: Twitter
Hindi

फाइनल हो चुकी 'पठान Vs टाइगर' की स्क्रिप्ट

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'पठान Vs टाइगर' की स्क्रिप्ट फ़ाइनल हो चुकी है। बताया जा रहा है कि शाहरुख़ खान और सलमान खान दोनों ने ही फिल्म की कहानी पर सहमति जता दी है।

Image credits: Twitter
Hindi

मील का पत्थर साबित होगी 'पठान Vs टाइगर'

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी। क्योंकि ब्लॉकबस्टर करण अर्जुन के बाद एक बार फिर भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज साथ नजर आएंगे।"

Image credits: Twitter
Hindi

सलमान, SRK के साथ हुई आदित्य चोपड़ा की मीटिंग

प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म के लिए सलमान खान और शाहरुख़ खान के साथ अलग-अलग मीटिंग की और कहानी सुनाई। दोनों ही स्टार्स को कहानी पसंद आई है।

Image credits: Twitter
Hindi

मार्च 2024 में फ्लोर पर आएगी 'पठान Vs टाइगर'

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से आगे बताया गया है कि 'पठान Vs टाइगर' अगले साल मार्च में फ्लोर पर आएगी। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे।

Image credits: Twitter
Hindi

'पठान Vs टाइगर' YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म

'पठान Vs टाइगर' YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म होगी। इससे पहले 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान' रिलीज हो चुकी हैं और 'टाइगर 3' रिलीज होने जा रही है।

Image credits: Twitter

शाहरुख खान ने अपनी ही सुपरहिट फिल्म को पछाड़ा, 9 दिन में जवान 400cr पार

'जवान' में कैसे SRK की मां बनीं दीपिका पादुकोण? अब खुला वो राज

इस एक्टर ने 6 भाई-बहन खोए, खुद के अंतिम संस्कार की लकड़ियां भी जमा की

JAWAN के लिए दीपिका पादुकोण ने ली इतनी फीस, एक्ट्रेस ने कर दिया खुलासा