'जवान' में कैसे SRK की मां बनीं दीपिका पादुकोण? सुपरस्टार ने खोला राज
Bollywood Sep 16 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
'जवान' में शाहरुख़ खान की मां बनीं दीपिका पादुकोण
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जवान' में दीपिका पादुकोण ने शाहरुख़ खान की मां का रोल निभाया है। वे विक्रम राठौर (SRK) की पत्नी और आज़ाद (SRK) की मां बनी हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
'जवान' में दीपिका पादुकोण की एंट्री कैसे हुई?
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में SRK ने बताया कि वे 'जवान' में दीपिका पादुकोण को कैसे लेकर आए। उनके मुताबिक़, यह तब हुआ, जब वे 'पठान' के 'बेशरम रंग' गाने की शूटिंग कर रहे थे।
Image credits: Facebook
Hindi
पहले दिन से ही था फिल्म में दीपिका को लाने का ख्याल
शाहरुख़ कहते हैं, "पहले दिन से ही हम सोच रहे थे कि काश कि दीपिका इस रोल (ऐश्वर्या राठौर) में होतीं। मैंने कहा-मुझे पता नहीं सर (एटली)। वह व्यस्त है और मैं उसे बहुत प्यार करता हूं।"
Image credits: Facebook
Hindi
शाहरुख़ खान ने एटली कुमार से यह भी कहा था
बकौल शाहरुख़ खान, "मैंने कहा (एटली से) मैं कभी उसे ऐसी चीज के लिए नहीं बुलाऊंगा, जो उसके लिए एसेंस ना बनें। आखिर उसने अपने करियर की शुरुआत मेरे साथ की है।"
Image credits: Facebook
Hindi
'बेशरम रंग' के सेट पर शाहरुख़ ने दीपिका से बात की
SRK कहते हैं, "मैं 'पठान' के सेट पर था और वह 'बेशरम रंग' कर रही थी और मैं बैठा हुआ था। मैंने पूजा (पूजा ददलानी, शाहरुख़ की मैनेजर) से पूछा- ये मां का रोल करेगी?"
Image credits: Facebook
Hindi
शाहरुख़ खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे यह कहा
SRK ने कहा, "मैं दीपिका को बेशरम रंग करते देख रहा था और सोच रहा था कि वह बहुत अच्छी मां बनेगी। पूजा 2 सेकंड के लिए उसके पास गई और आकर बोली- हां, जब आप कहें, एटली सर को बता देना।"
Image credits: Facebook
Hindi
700 करोड़ के करीब पहुंची 'जवान'
बात 'जवान' की करें तो यह फिल्म वर्ल्डवाइड 700 करोड़ के करीब पहुंच गई है। फिल्म में शाहरुख़ के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति और सुनील ग्रोवर जैसे स्टार्स भी नजर आ रहे हैं।