हेमा मालिनी को काम की तलाश, बेटी ईशा बोली- कुछ हो तो कॉल करें
Bollywood Sep 15 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
फिल्मों में लौटना चाहती हैं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं और वे अच्छे मौके की तलाश में हैं। यह खुलासा उनकी बेटी ईशा देओल ने एक हालिया इंटरव्यू में किया है।
Image credits: Facebook
Hindi
मां को स्क्रीन पर वापसी के लिए पुश कर रहीं ईशा
ईशा के मुताबिक, वे अपनी मां को स्क्रीन पर वापसी के लिए पुश कर रही हैं। उन्होंने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा, "मैं यह हमेशा से कर रही। वे खुद भी फिल्मों में लौटना चाहती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
हेमा मालिनी को अच्छी स्क्रिप्ट्स की तलाश
बकौल ईशा, "वे (हेमा) अच्छे रोल और स्क्रिप्ट्स की तलाश कर रही है। अगर उन्हें कुछ अच्छा मिलेगा, तभी वे बाहर निकलेंगी और कैमरे का सामना करेंगी।"
Image credits: Facebook
Hindi
ईशा देओल ने मां के लिए मांगा काम
ईशा देओल ने इंटरव्यू में हेमा मालिनी के लिए काम मांगते हुए कहा, "अगर किसी के पास मेरी मां के लिए कुछ अच्छा हो तो उन्हें उनको कॉल करना चाहिए।"
Image credits: Facebook
Hindi
देओल फैमिली में होता है काम को लेकर डिस्कशन
बकौल ईशा, "हम काम के बारे में डिस्कशन करते हैं, क्योंकि हमारी फैमिली क्रिएटिव है। यह बहुत अच्छा है कि हम सभी एक ही प्रोफ्रेशन से हैं। हमारे पास बात करने के लिए काफी कुछ होता है।"
Image credits: Facebook
Hindi
पर्दे पर लिपलॉक के लिए भी तैयार हैं हेमा मालिनी
हाल ही में हेमा ने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में शबाना आजमी संग धर्मेन्द्र के लिपलॉक पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि अगर मौका मिला तो वे भी ऐसे सीन में झिझक नहीं करेंगी।
Image credits: Facebook
Hindi
पिछली बार 'शिमला मिर्च' में नजर आई थीं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी को पिछली बार 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'शिमला मिर्च' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। वहीं ईशा पिछली बार वेब शो 'हंटर: टूटेगा नहीं' में दिखाई दी थीं।