Anupamaa के 5 ट्विस्ट: यह शख्स होगा शो का नया विलेन
Hindi

Anupamaa के 5 ट्विस्ट: यह शख्स होगा शो का नया विलेन

मालती देवी ने बचाई पाखी की जान
Hindi

मालती देवी ने बचाई पाखी की जान

'अनुपमा' में हर रोज नया ट्विस्ट देखने को मिलता है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि मालती देवी, पाखी को गुंडों से बचाती है और उसके सही सलामत घर वापस लेकर आती है।

Image credits: Social Media
पाखी को देख सब हो जाएंगे इमोशनल
Hindi

पाखी को देख सब हो जाएंगे इमोशनल

वहीं पाखी को देखकर पूरा परिवार भावुक हो जाएगा। अनुज, मालती देवी को ऐसी हालत में देखकर चौंक जाएगा। खैर जन्माष्टमी पर अनुज को उसकी मां मिल और अनुपमा को उसकी बेटी मिल जाती है।

Image credits: Social Media
अधिक हो जाएगा इमोशनल
Hindi

अधिक हो जाएगा इमोशनल

वहीं अधिक भी पाखी को देखकर रोने लगेगा। वहीं रोमिल को भी यह डर सताएगा कि उसकी इस हरकत के बाद अनुज और अनुपमा उसे कभी माफ नहीं करेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

सभी लोग हो जाएंगे रोमिल के खिलाफ

वहीं परिवार के सभी लोग रोमिल के खिलाफ हो जाएंगे, लेकिन अंकुश आकर उसकी तरफ से सभी से माफी मांगेगा और कहेगा कि वो रोमिल को एक और मौका दें।

Image credits: Social Media
Hindi

रोमिल को माफ कर देगी पाखी

अनुपमा में देखने को मिलेगा कि पाखी, रोमिल को माफ कर देगी और वे सभी बहुत खुशी से राखी मनाएंगे। खैर, हम देखते हैं कि अनुपमा के परिवार में एक बार फिर खुशियां आ गई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मालती देवी को घर में पनाह देगी अनु

रोमिल भी पाखी को अपनी बहन मान लेगा और अधिक को भी पाखी के प्रति अपने प्यार का एहसास होगा। वहीं अनुपमा भी मालती देवी को अपने घर में रहने देगी, लेकिन अनुज इसके खिलाफ होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

गुरुमां की देखभाल करेगी अनु

वहीं अनुपमा, अनुज को मनाएगी कि वो अपनी गुरुमां की देखभाल करना चाहती है। अब दोखना खास होगा कि यह गुरुमां की कोई साजिश होती है या वो सच में बदल गई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

मालती देवी और अनुज का सच कैसे सबके सामने आता है। वहीं मेकर्स अनुज के सभी पुराने इतिहास का खुलासा कर सकते हैं। कहा जा रा है कि शो में गुरुमां नए विलेन के रूप में नजर आएंगी।

Image credits: Social Media

'हिंदी मीडियम' की ये फिल्में देखकर भूल जाएंगे 'इंग्लिश विंग्लिश'

Hindi Diwas: साउथ के वो 8 स्टार्स, जिनकी हिंदी का नहीं है कोई तोड़

HIT होते ही शाहरुख खान ने बढ़ाई फीस, अब 1 फिल्म का चार्ज करेंगे इतना

Hindi Diwas: वो 8 बॉलीवुड हसीनाएं जो नहीं बोल पाती ढंग से हिंदी