Hindi

'जवान' ने सलमान-आमिर की सभी फिल्मों को पछाड़ा, बनी 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म

Hindi

बॉक्स ऑफिस जारी 'जवान' का तूफ़ान

शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' की कमाई का तूफ़ान बॉक्स ऑफिस पर जारी है। फिल्म पहले सप्ताह में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ के करीब पहुंच गई है।

Image credits: Twitter
Hindi

'जवान' का पहले सप्ताह का कलेक्शन

'जवान' ने 8वें दिन यानी गुरुवार को लगभग 19-21 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन लगभग 388 करोड़ रुपए हो गया है।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान-आमिर की सभी फिल्मों को पछाड़ा

'जवान' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और आमिर खान की सभी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है। अब यह हिंदी की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है।

Image credits: Twitter
Hindi

अब निशाने पर 'KGF Chapter 2'

'जवान' के निशाने पर पर यश स्टारर 'KGF चैप्टर 2' (हिंदी वर्जन) है, जो अभी लाइफटाइम 434.70 करोड़ की कमाई के साथ चौथी हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म है।

Image credits: instagram
Hindi

तीसरे पायदान पर 'बाहुबली 2'

प्रभास स्टारर 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' (हिंदी वर्जन) अभी तक तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म है, जिसने लाइफटाइम 510.99 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म 'ग़दर 2'

लाइफटाइम 517.28 करोड़ (कमाई अब भी जारी) के साथ 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' अब तक दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म है। फिल्म में मुख्य भूमिका सनी देओल की है।

Image credits: instagram
Hindi

नंबर 1 पर SRK की 'पठान' का कब्जा

शाहरुख़ खान की 'पठान' अभी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है। इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 543.05 करोड़ रुपए रहा था।

Image credits: Facebook
Hindi

नं. 6 से 10 तक हिंदी की ये फ़िल्में शामिल

लिस्ट में नं. 6 से 10 तक क्रमशः 'दंगल' (387.38 CR), 'संजू' (342.53 CR), 'पीके' (340.8 CR), 'टाइगर जिंदा है' (339.16 CR) और 'बजरंगी भाईजान' (320.34 CR) शामिल हैं।

Image Credits: instagram