Hindi

इस एक्टर ने 6 भाई-बहन खोए, खुद के अंतिम संस्कार की लकड़ियां भी जमा की

Hindi

मौत में भरोसा रखते हैं नाना पाटेकर

नाना पाटेकर की मानें तो वे मौत में भरोसा रखते हैं। नाना के मुताबिक, उनके मरने के बाद 12 मन सूखी लकड़ियों की जरूरत पड़ेगी, जो उन्होंने इकट्ठी कर रखी हैं और यही उनकी असली जमा-पूंजी है।

Image credits: Facebook
Hindi

मैंने खुद के लिए 12 मन लकड़ियां रखीं : नाना पाटेकर

बकौल नाना पाटेकर, "मैंने अपने लिए 12 मन लकड़ियां जमा कर रखी हैं, जिनमें एक भी गीली नहीं है।"

Image credits: Facebook
Hindi

नाना नहीं चाहते अंतिम संस्कार में गीली लकड़ी का इस्तेमाल

नाना कहते हैं, "मेरे अंतिम संस्कार में गीली लकड़ी का इस्तेमाल मत करना।वरना धुआं होगा और दोस्तों-मेहमानों की आंखों में आंसू आ जाएंगे, जिसे गलती से लोग समझेंगे कि वे रो रहे हैं।"

Image credits: Facebook
Hindi

नाना बोले- मेरे मरने पर गलतफहमी ना हो

नाना ने कहा, "मैं चाहता हूं कि मेरे मरने पर कोई गलतफहमी ना हो। आप मर जाएंगे, कोई 2-4 दिन भी याद नहीं रखेगा। मरने के बाद मेरी फोटो पोस्ट मत करना। मुझे भुला देना, यह जरूरी चीज है।"

Image credits: Facebook
Hindi

नाना पाटेकर के 7 भाई-बहनों में सब चल बसे

नाना बताते हैं, "हम 7 भाई-बहन थे। सब चल बसे। मैं अकेला बचा हूं। पैरेंट्स, भाई-बहनें कोई नहीं है। फिलहाल मैं अकेला ही दुनिया में हूं।" नाना पाटेकर का स्टेटमेंट खूब वायरल हो रहा है।

Image credits: Facebook
Hindi

'द वैक्सीन वॉर' को प्रमोट कर रहे नाना पाटेकर

नाना पाटेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Image Credits: Facebook