शाहरुख,सलमान के घर पूरी शान से विराजते हैं गणपति,एक्ट्रेस भी नहीं पीछे
Bollywood Sep 15 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
शाहरुख खान के घर भी विराजते हैं गणेश जी
वान स्टार शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) घर पर गणेश चतुर्थी पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है । एसआरके के छोटे बेटे अबराम खान को खासतौर पर गणेश चतुर्थी से बहुत लगाव है।
Image credits: social media
Hindi
सलमान खान करते हैं गणेश पूजा
सलमान खान ( Salman Khan ) गणेश चतुर्थी के त्यौहार को भक्तिभाव से मनाते हैं । उनकी बहन अर्पिता पूरा अरेजमेंट करती हैं। सलमान के घर गणपति दर्शनों के लिए तमाम बड़े स्टार पहुंचते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सारा अली खान हर धर्म में करती हैं विश्वास
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान भी गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान पंडालों में घूम घूमकर आशीर्वाद लेती हैं । कई बार वे घर पर भगवान गणेश की स्थापना करती हैं।
Image credits: social media
Hindi
करीना कपूर खान के घर विराजते हैं भगवान गणेश
करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) भी पूरे उत्साह के साथ गणेश उत्सव में पार्टीसिपेट करते हैं ।
Image credits: social media
Hindi
सैफ के घर भी होती है गणेश पूजा
सैफ अली खान के दोनों बेटे तैमूर और जहांगीर खान भी अपने पेरेंटस के साथ भगवान गणेश की पूरी श्रद्धा- भक्ति से पूजा करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
शिल्पा शेट्टी के घर विराजते हैं गणपति
शिल्पा शेट्टी गणेश चतुर्थी को उत्साह के साथ मनाती हैं। शिल्पा पूरे परिवार के साथ गणपति बप्पा के स्वागत के लिए अपने घर को सजाती हैं। वे शाहरुख,सलमान के घर भी पूजने के लिए जाती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ऋतिक रोशन गणेस पूजन में करते हैं पार्टीसिपेट
ऋतिक रोशन भी गणेश चतुर्थी के त्यौहार मनाते हैं । वे मिट्टी के गणपति बप्पा को घर लाते हैं और खुशी-खुशी त्योहार मनाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
ऋतिक घर पर ही करते हैं गणपति जी का विसर्जन
ऋतिक रोशन फैमिली के साथ घर पर ही विसर्जन समारोह के साथ होता है।