यामी ने गौतम साल 2022 में रिलीज हुई ओटीटी फिल्म 'लॉस्ट' में पंकज कपूर के अपोजिट रोल में तारीफें बटोरी थीं ।
एक्टिंग से पहले यामी ने मॉडलिंग में हाथ आजमाया था, इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा था।
साल 2009 में कलर्स चैनल पर शुरू हुए शो 'ये प्यार ना होगा कम' में यामी गौतम ने लीड रोल निभाया था। इसमें उनकी क्यूटनेस को दर्शकों ने खूब पसंद किया था ।
'ये प्यार ना होगा कम' शो के 100 से ज्यादा एपिसोड टेलीकास्ट हुए और खूब पॉप्युलैरिटी हासिल की। इसी शो के बाद यामी गौतम का इंडस्ट्री में सफर शुरू हुआ था
इंडस्ट्री में 14 साल पूरे कर चुकीं यामी गौतम ने करियर के पीक पर शादी कर ली थी । साल 2021 में उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की थी। वेअपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं।
यामी गौतम ने 4 जून 2021 को आदित्य धर से शादी की थी। इसके बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर Yami Gautam Dhar कर लिया था।
शादी से पहले यामी और आदित्य करीब 2 साल तक डेट कर रहे थे। हालांकि, इसकी भनक किसी को नहीं लगी थी ।
यामी और आदित्य की दोस्ती 'उरी' के प्रमोशन के दौरान शुरू हुई थी। यामी ने कहा था, ''फिल्म के प्रमोशन के दौरान हम दोस्त बने और कुछ ही दिनों में हमें प्यार हो गया।''
यामी का कहना है कि जब तक उन्होंने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'बाला' जैसी फिल्में नहीं कीं, तब तक वह खुद पर कॉन्फीडेंट नहीं थीं।
यामी गौतम ने इंडस्ट्री छोड़ने का भी फैसला कर लिया था । हालांकि उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और आयुष्मान खुराना स्टारर 'बाला' ने उनकी सोच को पूरी तरह से बदल दिया था ।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 350 करोड़ रुपए तो बाला ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी ।