Hindi

बॉलीवुड स्टार छोड़ने वाली थीं इंडस्ट्री, 350 CR की मूवी ने कराई वापसी

Hindi

यामी गौतम ने की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री

यामी ने गौतम साल 2022 में रिलीज हुई ओटीटी फिल्म 'लॉस्ट' में पंकज कपूर के अपोजिट रोल में तारीफें बटोरी थीं ।

Image credits: Facebook
Hindi

यामी ने मॉडलिंग से की शुरुआत

एक्टिंग से पहले यामी ने मॉडलिंग में हाथ आजमाया था, इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा था।

Image credits: Social Media
Hindi

टीवी सीरियल से हुईं पॉप्युलर

साल 2009 में कलर्स चैनल पर शुरू हुए शो 'ये प्यार ना होगा कम' में यामी गौतम ने लीड रोल निभाया था। इसमें उनकी क्यूटनेस को दर्शकों ने खूब पसंद किया था ।

Image credits: Social Media
Hindi

यामी गौतम का हिट हुआ सीरियल

'ये प्यार ना होगा कम' शो के 100 से ज्यादा एपिसोड टेलीकास्ट हुए और खूब पॉप्युलैरिटी हासिल की। इसी शो के बाद यामी गौतम का इंडस्ट्री में सफर शुरू हुआ था

Image credits: Social Media
Hindi

यामी गौतम के इंडस्ट्री में 14 साल पूरे

इंडस्ट्री में 14 साल पूरे कर चुकीं यामी गौतम ने करियर के पीक पर शादी कर ली थी ।  साल 2021 में उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की थी। वेअपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं।

Image credits: Yami Gautam instagram
Hindi

यामी गौतम ने की शादी

यामी गौतम ने 4 जून 2021 को आदित्य धर से शादी की थी। इसके बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर Yami Gautam Dhar  कर  लिया था।

Image credits: Yami Gautam instagram
Hindi

यामी और आदित्य की लंबी चली डेटिंग

शादी से पहले यामी और आदित्य करीब 2 साल तक डेट कर रहे थे। हालांकि, इसकी भनक किसी को नहीं लगी थी ।

Image credits: instagram
Hindi

आदित्य के साथ बढ़ी दोस्ती

यामी और आदित्य की दोस्ती 'उरी' के प्रमोशन के दौरान शुरू हुई थी। यामी ने कहा था, ''फिल्म के प्रमोशन के दौरान हम दोस्त बने और कुछ ही दिनों में हमें प्यार हो गया।''

Image credits: Instagram
Hindi

इन दो फिल्मों ने यामी गौतम की कराई वापसी

यामी का कहना है कि जब तक उन्होंने 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'बाला' जैसी फिल्में नहीं कीं, तब तक वह खुद पर कॉन्फीडेंट नहीं थीं।

Image credits: instagram
Hindi

यामी गौतम ने बॉलीवुड छोड़ने का किया था फैसला

यामी गौतम ने इंडस्ट्री छोड़ने का भी फैसला कर लिया था । हालांकि उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और आयुष्मान खुराना स्टारर 'बाला' ने उनकी सोच को पूरी तरह से बदल दिया था । 

Image credits: instagram
Hindi

उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक और बाला की कमाई

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 350 करोड़ रुपए तो बाला ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी ।  

Image Credits: Instagram