Hindi

नहीं दी 1 HIT फिर भी रईस है बॉलीवुड के नामी खानदान का FLOP बेटा, कैसे?

Hindi

कौन है बॉलीवुड का सुपरफ्लॉप Star Kid

बॉलीवुड में कई स्टार किड्स ने अपनी किस्मत आजमाई, इनमें से कुछ हिट हुए तो कुछ फ्लॉप, लेकिन 1 स्टार किड ऐसा है जो एक भी हिट नहीं दे पाया और वह है उदय चोपड़ा।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान संग किया डेब्यू

आपको बता दें कि उदय चोपड़ा ने शाहरुख खान के साथ 2000 में फिल्म मोहब्बतें से डेब्यू किया। यह फिल्म शाहरुख की वजह से हिट रही। इससे उदय को खास फायदा नहीं हुआ।

Image credits: instagram
Hindi

मोहब्बतें के बाद लगातार फ्लॉप उदय चोपड़ा

2000 में आई फिल्म मोहब्बतें के बाद उदय चोपड़ा ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी लगातार फिल्में फ्लॉप रही। जो हिट हुई वो उनके खाते में नहीं आईं।

Image credits: instagram
Hindi

धूम सीरीज में दिखे उदय चोपड़ा

यशराज फिल्म्स की धूम सीरीज की सभी फिल्मों में उदय चोपड़ा नजर आए। धूम, धूम 2, धूम 3 तीनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर रही, लेकिन इसका क्रेडिट उदय को नहीं मिला।

Image credits: instagram
Hindi

धूम सीरीज के हिट होने का क्रेडिट इन्हें मिला

धूम की तीनों सीरीज के हिट होने का क्रेडिट अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान को मिला। उदय चोपड़ा साइड रोल में रहे।

Image credits: instagram
Hindi

उदय चोपड़ा की आखिरी फिल्म धूम 3

2013 में आई आमिर खान-अभिषेक बच्चन के साथ वाली फिल्म धूम 3 उदय चोपड़ा की आखिरी फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से किनारा कर लिया और प्रोड्यूसर बन गए।

Image credits: instagram
Hindi

उदय चोपड़ा ने लॉन्च किया योमिक्स

उदय चोपड़ा ने 2012 में योमिक्स लॉन्च किया, जिसके तहत उन्होंने धूम, हम तुम, एक था टाइगर और दया प्रोचू सहित चार मेजर कॉमिक सीरीज बनाईं। 

Image credits: instagram
Hindi

YRF एंटरटेनमेंट के सीईओ हैं उदय चोपड़ा

उदय चोपड़ा YRF एंटरटेनमेंट के सीईओ हैं, जो हॉलीवुड आधारित प्रोडक्शन कंपनी है। उनकी फैमिली की संपत्ति 9000 Cr है और 3 प्रोडक्शन हाउस बीआर फिल्म्स, वाईआरएफ और धर्मा प्रोडक्शंस हैं।

Image credits: instagram
Hindi

उदय चोपड़ा की प्रॉपर्टी

उदय चोपड़ा के भाई आदित्य चोपड़ा एक जानेमाने फिल्म निर्माता हैं जिनकी कुल संपत्ति 7200 करोड़ है। हालांकि, उदय के पास 50 करोड़ की प्रॉपर्टी है।

Image credits: instagram

किसने दी भारत की पहली 100 करोड़ी वुमन Oriented मूवी, 6 बार हुई रिजेक्ट

बेटी बन रही दुल्हन, रोशनी से जगमगाया आमिर खान-रीना दत्ता का आशियाना

54 साल के मनोज बाजपेयी ने पहली बार दिखाए 6 पैक एब्स, देख हैरान हुए लोग

बॉलीवुड में गूंजेगी शहनाई, इस दिन यहां होगी इस पॉपुलर एक्ट्रेस की शादी