वो जोड़ियां जो मोहब्बत की मिसाल, 50- 40- 35 सालों से निभा रहे रिश्ता
Hindi

वो जोड़ियां जो मोहब्बत की मिसाल, 50- 40- 35 सालों से निभा रहे रिश्ता

Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan
Hindi

Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan

मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने साल 1973 में शादी की थी। ये कपल वेडिंग एनीवर्सरी की गोल्डन जुबली मना चुका है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Jeetendra- Shobha Kapoor
Hindi

Jeetendra- Shobha Kapoor

जितेंद्र और शोभा कपूर ने साल 1974 में शादी की थी। ये दोनों भी अपनी वेडिंग की 50वीं सालगिरह मना चुके हैं। दोनों ने गोल्डन ईयर पर फिर से शादी की थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Dharmendra-Hema Malini
Hindi

Dharmendra-Hema Malini

धरम ने भी हेमा से दूसरी शादी की थी, दोनों का ये रिश्ता 44 साल का हो चका है। लेकिन वे हर खास मौके पर एक दूसरे का हाथ थामे दिखते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

ड्रीम गर्ल से कभी झगड़ा नहीं करते धरम जी

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने अपनी पिछली सालगिरह को धूमधाम से सेलीब्रेट किया था। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Javed Akhtar- Shabana Azmi

शबाना आजमी भले ही जावेद अख्तर की दूसरी पत्नी है। लेकिन दोनों के बीच बीते 41 साल से प्रेम का रिश्ता बना हुआ है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Anil Kapoor and Sunita

अनिल कपूर और सुनीता कपूर ने 19 मई 2024 को शादी की 40वीं सालगिरह सेलीब्रेट की है। दोनों के बीच कभी विवाद की खबरें नहीं आईं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Shahrukh Khan and Gauri Khan

एसआरके और गोरी ने 25 अक्टूबर 1991 को शादी की थी। वे 33 सालों से बिना किसी विवाद के एक दूसरे के साथ जीवन बिता रहे हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA

ग्वालियर के छोरे ने बॉलीवुड में मचाया कोहराम, जीता बेस्ट एक्टर अवार्ड!

भारत का सबसे रईस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया? इतने करोड़ का है मालिक

बर्थडे गिफ्ट में भी S*X...वो एक्टर, जो अपने वॉलेट में रखता है कंडोम!

वो एक्ट्रेस जिसने सड़कों पर गुजारी रातें, करोड़ों का कर्ज,चमकी किस्मत