बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर अल्लाहबादिया ने हाल ही में "इंडियाज गॉट लेटेंट" शो में पार्टीसिपेट किया था।
समय रैना के साथ इस शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने ऐसे ओछी बातें की जिससे पूरे यंग जनरेशन की सोच पर सवाल खड़े हो गए हैं।
31 वर्षीय रणवीर अल्लाहबादिया का जन्म 2 जून 1993 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से एकेडमिक करने के बाद कॉलेज का रुख किया ।
साल 2015 में इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार में बी.टेक की डिग्री द्वारकादास जीवनलाल संघवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से हासिल की है।
रणवीर अल्लाहबादिया को साल 2022 में फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में शामिल किया गया था।
रणवीर अल्लाहबादिया ने महज 22 साल की उम्र में यूट्यूब पर वीडियो बनाने शुरु किए थे। इसके बाद वे बहुत तेजी से पॉप्युलर हुए ।
रणवीर के बीयरबाइसेप्स सहित सात चैनल हैं। वे इस पर फिटनेस, मोटीवेशनल और फनी वीडियो शेयर करते हैं।
Koi Moi की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर अपने यूट्यूब चैनल से हर महीने 35 लाख रुपए तक की कमाई करते हैं।
रणवीर की ये कमाई उनके यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए जाने वाले कंटेंट के साथ दिखाए जाने वाले ऐड से होती है।
रणवीर अल्लाहबादिया की कुल नेट वर्थ तकरीबन 60 करोड़ रुपये ( 2024 तक) है। वे भारत के सबसे रईस यूट्यबर की लिस्ट में शुमार हैं।
वन इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक केवल कैरीमिनाटी (अजय नागर) की नेटवर्थ 410 करोड़ वहीं भुवन बाम की कुल संपत्ति 122 करोड़ रुपये है।