मौसा अक्षय कुमार और मौसी ट्विंकल खन्ना के नक्शेकदम पर चलते हुए नाओमिका शरन बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।
बेहद क्यूट नाओमिका सरन बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया और दिवंगत बॉलीवुड दिग्गज राजेश खन्ना की पोती हैं।
नाओमिका सरन अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ सिलव्र स्क्रीन पर रोमांस करती दिखेंगी।
18 साल की नाओमिका सरन पूर्व एक्ट्रेस रिंकी खन्ना और बिजनेसमैन समीर सरन की छोटी बेटी हैं, इस तरह वे रिश्ते में ट्विंकल और अक्षय की भतीजी हैं।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नाओमिका न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ द आर्ट्स में कॉलेज की पढ़ाई कर रही हैं।
नाओमिका सरन ने विदेश जाने से पहले मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई की है।