कौन है अक्षय कुमार की भतीजी Naomika?अगस्त्य नंदा के साथ कर रहीं डेब्यू
Hindi

कौन है अक्षय कुमार की भतीजी Naomika?अगस्त्य नंदा के साथ कर रहीं डेब्यू

एक और स्टार किड करेगा बॉलीवुड में एंट्री
Hindi

एक और स्टार किड करेगा बॉलीवुड में एंट्री

मौसा अक्षय कुमार और मौसी ट्विंकल खन्ना के नक्शेकदम पर चलते हुए नाओमिका शरन बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।

Image credits: social media
दादी डिपल के बेहद करीब हैं नाओमिका
Hindi

दादी डिपल के बेहद करीब हैं नाओमिका

 बेहद क्यूट नाओमिका सरन बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया और दिवंगत बॉलीवुड दिग्गज राजेश खन्ना की पोती हैं।

Image credits: social media
पर्दे पर एकदम  फ्रेश जोड़ी
Hindi

पर्दे पर एकदम फ्रेश जोड़ी

नाओमिका सरन अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ सिलव्र स्क्रीन पर रोमांस करती दिखेंगी। 

Image credits: social media
Hindi

नाओमिका की मां ने भी किया फिल्मों में किया काम

18 साल की नाओमिका सरन पूर्व एक्ट्रेस रिंकी खन्ना और बिजनेसमैन समीर सरन की छोटी बेटी हैं, इस तरह वे रिश्ते में ट्विंकल और अक्षय की भतीजी हैं।

Image credits: social media
Hindi

हायर एजुकेशन के लिए पहुंची अमेरिका

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नाओमिका न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ द आर्ट्स में कॉलेज की पढ़ाई कर रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

मुंबई में हुई स्कूली शिक्षा

नाओमिका सरन ने विदेश जाने से पहले मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में पढ़ाई की है।

Image credits: social media

सलमान-आमिर की 31 साल बाद वापसी, इस तारीख को रि-रिलीज हो रही धांसू मूवी

वो खूंखार विलेन जिसने अमिताभ से ली ज्यादा फीस,फिर इस मूवी से किया बाहर

विक्की कौशल की 6 सबसे कमाऊ मूवी, Chhaava तोड़ेगी 6 साल पुराना रिकॉर्ड?

64 साल के एक्टर के साथ अश्लील डांस मूव्स,उर्वशी रौतेला ने तोड़ी चुप्पी