सलमान-आमिर की 31 साल बाद वापसी, इस तारीख को रि रिलीज हो रही धांसू मूवी
Bollywood Feb 12 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:colors tv
Hindi
31 साल बाद भी दर्शकों की फेवरेट
सलमान खान और आमिर खान स्टारर कल्ट कॉमेडी अंदाज अपना अपना साल 1994 में रिलीज हुई थी। अब 31 साल बाद अप्रैल 2025 में ये रि रिलीज के लिए तैयार है।
Image credits: social media
Hindi
वैलेनटाइन डे के पहले रिलीज होगा टीजर
राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी अंदाज अपना अपना का टीजर 13 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
संतोणी कर रहे सीक्वल की तैयारी ?
रि रिलीज़ के बारे में राजकुमार संतोषी ने कहा, "अंदाज़ अपना-अपना" मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं यह सुनकर बेहद एक्साइटेड हूं कि ये इस अप्रैल में फिर से दर्शकों को गुदगुदाएगी।
Image credits: social media
Hindi
आमिर-सलमान का लीड रोल
"अंदाज़ अपना-अपना" में रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर भी हैं। इसे सिनेपोलिस द्वारा पूरे भारत में फिर से रिलीज़ किया जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
बिग बॉस में हुआ सीक्वल का ऐलान ?
हाल ही में बिग बॉस 18 के फिनाले में जब आमिर और सलमान कंबाइन हुए तो उन्होंने अंदाज अपना अपना का सीक्वल लाने की बातें कही थी।
Image credits: colors tv
Hindi
अंदाज अपना अपना 2 के बोले डायलॉग
आमिर-सलमान खान ने कुछ डायलॉग को इम्प्रोवाइज करके दर्शकों के समक्ष पेश किया था।