सलमान खान और आमिर खान स्टारर कल्ट कॉमेडी अंदाज अपना अपना साल 1994 में रिलीज हुई थी। अब 31 साल बाद अप्रैल 2025 में ये रि रिलीज के लिए तैयार है।
राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी अंदाज अपना अपना का टीजर 13 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।
रि रिलीज़ के बारे में राजकुमार संतोषी ने कहा, "अंदाज़ अपना-अपना" मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं यह सुनकर बेहद एक्साइटेड हूं कि ये इस अप्रैल में फिर से दर्शकों को गुदगुदाएगी।
"अंदाज़ अपना-अपना" में रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, परेश रावल और शक्ति कपूर भी हैं। इसे सिनेपोलिस द्वारा पूरे भारत में फिर से रिलीज़ किया जाएगा।
हाल ही में बिग बॉस 18 के फिनाले में जब आमिर और सलमान कंबाइन हुए तो उन्होंने अंदाज अपना अपना का सीक्वल लाने की बातें कही थी।
आमिर-सलमान खान ने कुछ डायलॉग को इम्प्रोवाइज करके दर्शकों के समक्ष पेश किया था।