प्राण ने 20 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत खलनायक के किरदार से की थी। पर्दे पर उनकी मौजूदगी दर्शकों में खौफ पैदा कर देती थी।
1969-82 तक प्राण ने अमिताभ बच्चन के साथ आठ फिल्मों में काम किया था। रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड के टॉप एक्टर होने के बावजूद प्राण को अमिताभ से बड़ी फीस दी जाती थी।
प्राण ने 362 से अधिक फिल्मों में काम किया, वे अपने सामने हर एकटर पर भारी पड़ जाते थे। लड़के उनकी हेयर स्टाइल को कॉपी करते थे।
राजेश खन्ना इकलौते हीरो थे जो प्राण से ज्यादा कमाई करते थे। वही जितेंद्र, विनोद खन्ना जैसे एक्टर से ज्यादा फीस प्राण ले जाते थे।
हालांकि जब 80 के दशक में अमिताभ बच्चन ने अपनी फीस बढ़ाई तो उन्होंने प्राण को पीछे छोड़ दिया था।
1985 में मनमोहन देसाई की मूवी मर्द में उन्हें दारा सिंह की राजा आज़ाद सिंह वाली भूमिका ऑफर की गई थी।
मनमोहन देसाई को दारा सिंह की कद काठी किरदार के लिए एकदम परफेक्ट नजर आई, इसके बाद प्राण के लिए लिखा गया रोल दारा सिंह ने निभाया था।