वो खूंखार विलेन जिसने अमिताभ से ली ज्यादा फीस,फिर इस मूवी से किया बाहर
Hindi

वो खूंखार विलेन जिसने अमिताभ से ली ज्यादा फीस,फिर इस मूवी से किया बाहर

साल 1940 में शुकु
Hindi

साल 1940 में शुकु

प्राण ने 20 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत खलनायक के किरदार से की थी। पर्दे पर उनकी मौजूदगी दर्शकों में खौफ पैदा कर देती थी।

Image credits: social media
प्राण बने हिट की गारंटी
Hindi

प्राण बने हिट की गारंटी

1969-82 तक प्राण ने अमिताभ बच्चन के साथ आठ फिल्मों में काम किया था। रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड के टॉप एक्टर होने के बावजूद  प्राण को अमिताभ से बड़ी फीस दी जाती थी।

Image credits: social media
प्राण की स्टाइल के दीवाने थे फैंस
Hindi

प्राण की स्टाइल के दीवाने थे फैंस

प्राण ने 362 से अधिक फिल्मों में काम किया, वे अपने सामने हर एकटर पर भारी पड़ जाते थे। लड़के उनकी हेयर स्टाइल को कॉपी करते थे।

Image credits: social media
Hindi

हीरो से ज्यादा फीस

राजेश खन्ना इकलौते हीरो थे जो प्राण से ज्यादा कमाई करते थे। वही जितेंद्र, विनोद खन्ना जैसे एक्टर से ज्यादा फीस प्राण ले जाते थे। 

Image credits: social media
Hindi

अमिताभ ने फीस बढ़ाने किया लंबा इंतजार

हालांकि जब 80 के दशक में अमिताभ बच्चन ने अपनी फीस बढ़ाई तो उन्होंने प्राण को पीछे छोड़ दिया था।

Image credits: social media
Hindi

मर्द में प्राण को की गई अहम भूमिका

1985 में मनमोहन देसाई की मूवी मर्द में उन्हें दारा सिंह की राजा आज़ाद सिंह वाली भूमिका ऑफर की गई थी।

Image credits: social media
Hindi

दारा सिंह की हुई मर्द में एंट्री

मनमोहन देसाई को दारा सिंह की कद काठी किरदार के लिए एकदम परफेक्ट नजर आई, इसके बाद प्राण के लिए लिखा गया रोल दारा सिंह ने निभाया था।

Image credits: social media

विक्की कौशल की 6 सबसे कमाऊ मूवी, Chhaava तोड़ेगी 6 साल पुराना रिकॉर्ड?

64 साल के एक्टर के साथ अश्लील डांस मूव्स,उर्वशी रौतेला ने तोड़ी चुप्पी

स्टारडम हासिल करना है तो सबसे सॉलिड फॉर्मूला, शॉटगन ने दिया गुरुमंत्र

अक्षय कुमार-शाहिद कपूर, 2025 के शुरुआती 45 दिन में Flop हुईं 6 फिल्में