Hindi

सबसे लंबे Kiss वाली 5 Film, 92 साल पुरानी मूवी में था 4 Min का किस सीन

Hindi

वेलेंटाइन वीक Kiss Day

वेलेंटाइन वीक के तरह 13 फरवरी को किस डे होता है। इस मौके पर आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है, जिनमें सबसे लंबे किस सीन दिखाए गए।

Image credits: instagram
Hindi

1. फितूर

फिल्म फितूर में आदित्य रॉय कपूर और कैटरीना कैफ का किसिंग सीन भी बेहद पॉपुलर हुआ था। दोनों के बीच तकरीबन 3 मिनट का Kiss सीन था।

Image credits: instagram
Hindi

2. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ के बीच 3 मिनट तक का लंबा किसिंग सीन था। इस सीन की भी चर्चा हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

3. राजा हिन्दुस्तानी

फिल्म राजा हिन्दुस्तानी में आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच जबरदस्त किस सीन देखने को मिला था। ये सीन 1 मिनट का था, जिसे फिल्माने में 47 रिटेक हुए थे।

Image credits: instagram
Hindi

4. बैंड बाजा बारात

फिल्म बैंड बाजा बारात में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा का किस सीन था। बता दें कि ये किस सीन 1 मिनट का था।

Image credits: instagram
Hindi

5. कर्मा

इंडस्ट्री की पहली फिल्म कर्मा है, जिसमें पहली बार किस सीन दिखाया गया था। ये सीन 4 मिनट का था, जो हिमांशु राय और देविका रानी के बीच फिल्माया गया था। ये फिल्म 1933 में आई थी।

Image credits: instagram

कौन है अक्षय कुमार की भतीजी Naomika ? अगस्त्य के साथ कर रहीं डेब्यू

सलमान-आमिर की 31 साल बाद वापसी, इस तारीख को रि-रिलीज हो रही धांसू मूवी

वो खूंखार विलेन जिसने अमिताभ से ली ज्यादा फीस,फिर इस मूवी से किया बाहर

विक्की कौशल की 6 सबसे कमाऊ मूवी, Chhaava तोड़ेगी 6 साल पुराना रिकॉर्ड?