कौन है वो एक्टर, जिसका 172 करोड़ में बिका बंगला अब बनेंगा अपार्टमेंट
Bollywood Jul 27 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इसको बेचा गया दिलीप कुमार का बंगला
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार के मुंबई के पाली हिल वाले आलीशान बंगले को एक ट्रिपलएक्स अपार्टमेंट को बेच दिया गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
इतने करोड़ में बिका दिलीप कुमार का बंगला
दिलीप के इस घर को एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने 172 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसके लिए उन्होंने कीमत के अलावा 9.3 करोड़ रुपए स्टैम्प ड्यूटी भरी है।
Image credits: Social Media
Hindi
इतने स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है दिलीप कुमार का बंगला
इसके साथ ही करीब 30,000 रुपए रजिस्ट्रेशन फी दी गई है। यह घर का 9,527 स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है। ऐसे में इसे 1.62 लाख रुपए/ स्क्वॉयर फीट में खरीदा गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
1953 में दिलीप कुमार ने खरीदा था बंगला
आपको बता दें दिलीप कुमार ने सितंबर 1953 में यह बंगला खरीदा था। हालांकि, 1966 में सायरा बानो से शादी के बाद, कुमार ने इस बंगले को छोड़ दिया और उनके आवास पर रहने लगे।
Image credits: Social Media
Hindi
बंगले को करना पड़ा था कानूनी चुनौतियों का सामना
इस बंगले को पहले कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, जिसमें एक रियल एस्टेट फर्म के खिलाफ दस्तावेज जालसाजी के आरोप भी शामिल थे।
Image credits: Social Media
Hindi
2017 में सायरा ने किया था खुलासा
हालांकि, 2017 में, दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने खुलासा किया था कि उन्हें बंगले की परिवार ने इसे सुलझा लिया है और उन्हें घर की चाबियां वापस मिल गई हैं।