Hindi

कौन है वो एक्टर, जिसका 172 करोड़ में बिका बंगला अब बनेंगा अपार्टमेंट

Hindi

इसको बेचा गया दिलीप कुमार का बंगला

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार के मुंबई के पाली हिल वाले आलीशान बंगले को एक ट्रिपलएक्स अपार्टमेंट को बेच दिया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इतने करोड़ में बिका दिलीप कुमार का बंगला

दिलीप के इस घर को एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने 172 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसके लिए उन्होंने कीमत के अलावा 9.3 करोड़ रुपए स्टैम्प ड्यूटी भरी है।

Image credits: Social Media
Hindi

इतने स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है दिलीप कुमार का बंगला

इसके साथ ही करीब 30,000 रुपए रजिस्ट्रेशन फी दी गई है। यह घर का 9,527 स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है। ऐसे में इसे 1.62 लाख रुपए/ स्क्वॉयर फीट में खरीदा गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

1953 में दिलीप कुमार ने खरीदा था बंगला

आपको बता दें दिलीप कुमार ने सितंबर 1953 में यह बंगला खरीदा था। हालांकि, 1966 में सायरा बानो से शादी के बाद, कुमार ने इस बंगले को छोड़ दिया और उनके आवास पर रहने लगे।

Image credits: Social Media
Hindi

बंगले को करना पड़ा था कानूनी चुनौतियों का सामना

इस बंगले को पहले कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, जिसमें एक रियल एस्टेट फर्म के खिलाफ दस्तावेज जालसाजी के आरोप भी शामिल थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2017 में सायरा ने किया था खुलासा

हालांकि, 2017 में, दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने खुलासा किया था कि उन्हें बंगले की परिवार ने इसे सुलझा लिया है और उन्हें घर की चाबियां वापस मिल गई हैं।

Image credits: Social Media

ये खूंखार विलेन 1दिन में पीता था 30 कप चाय, इसलिए सेट पर लाया था भैंस

फराह खान की मां का निधन, खबर सुनते ही उनके घर दौड़े-दौड़े पहुंचे सेलेब्स

कौन है ये हसीना जो पीछे से इतनी खुली ड्रेस पहन निकली सड़क पर, मचा गदर

10 सबसे कमाऊ Sci-Fi हिंदी फ़िल्में, प्रभास की Kalki 2898 AD इस नं. पर